टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टीम इंडिया ने कुक को दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

कुक अपने अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिये उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पेश किया, ओवल में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

12:44 PM Sep 08, 2018 IST | Desk Team

कुक अपने अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिये उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पेश किया, ओवल में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

एलिस्टेयर कुक शुक्रवार को जब अपने अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिये उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पेश किया, विराट कोहली ने उनसे हाथ मिलाया और ओवल में उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। तैतीस वर्षीय कुक इंग्लैंड की तरफ से अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले कुक ने इस सप्ताह के शुरू में यह फैसला किया था।

Advertisement

विराट के एशिया कप ना खेलने पर हसन अली ने दिया ये बड़ा बयान

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 3-1 से आगे चल रहा है।
कुक जैसे ही बल्लेबाजी के लिये आये, भारतीय टीम ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ पेश किया। इसके आखिर में उन्होंने कप्तान कोहली से हाथ मिलाये। कुक ने इस मैच से पहले 161 टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत से 12,254 रन बनाये। उनके नाम पर 32 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है। उनका उच्चतम स्कोर 294 है जो उन्होंने भारत के खिलाफ 2011 में बर्मिंघम में बनाया था।

Advertisement
Next Article