Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Women's World Cup: टीम इंडिया को मिली वर्ल्ड की दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से धोया

विमेंस वर्ल्ड कप के 15वें मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई

01:36 PM Mar 16, 2022 IST | Desk Team

विमेंस वर्ल्ड कप के 15वें मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई

विमेंस वर्ल्ड कप के 15वें मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो गई और जवाब में इंग्लैंड ने आसानी से इस लक्ष्य को 31.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा। 

Advertisement

इस हार के बाद अंक तालिका में टीम इंडिया की स्थिति कमजोर हो गई है। हालाँकि इंग्लैंड से हार के बाद भी टीम इंडिया तीसरे ही नंबर पर बरकरार है लेकिन उसका नेट रन रेट गिर गया है। टीम इंडिया को 4 मैचों में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। भारत का नेट रनरेट अब 0.632 हो गया है। 

इंग्लैंड ने लगातार तीन हार झेलने के बाद महिला वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की। वहीं भारत को 4 मैच में दूसरी हार मिली है इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ बांग्लादेश से ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई है वहीं टीम इंडिया बेहतर नेट रनरेट की वजह से अब भी न्यूजीलैंड से ऊपर तीसरे नंबर पर है। बता दें कीवी टीम को भी 4 मैच में 2 जीत मिली है।


Advertisement
Next Article