टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट के लिए नंबर चार की 'फांस'

विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है लेकिन नंबर चार की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस स्थान के लिये कई दावेदार हैं।

01:16 PM Mar 20, 2019 IST | Desk Team

विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है लेकिन नंबर चार की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस स्थान के लिये कई दावेदार हैं।

नई दिल्ली : विश्व कप में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है लेकिन नंबर चार की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस स्थान के लिये कई दावेदार हैं। अंबाती रायुडू, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विजय शंकर और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये प्रयासरत हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि वर्ल्ड कप की टीम इंडिया चुनने के लिए आईपीएल के शुरुआती 25-30 दिनों का प्रदर्शन अहम होगा।

Advertisement

टीम इंडिया नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर परेशान है। इस क्रम पर अंबाती रायडू, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को आजमाया गया, लेकिन वे अपना स्थान पक्का नहीं कर पाए। रायडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 33, राहुल ने एक मैच में 26 और पंत ने दो मैच में 52 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में हो सकता है।

आईपीएल में इनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। रहाणे ने दो दिन पहले ही कहा था कि वे बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप का टिकट कटाना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया कि हाल के प्रदर्शनों का मतलब आईपीएल के 12वें संस्करण के पहले महीने में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रन से है। जब एमएसके प्रसाद और उनकी टीम विश्व कप के लिए टीम चुनने बैठेगी तो इसे ध्यान में रखेगी।

Advertisement
Next Article