INDWvsNZW: न्यूज़ीलैण्ड से हार के बाद खतरे में पड़ा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सपना
पाकिस्तान को हराने के बाद जोश से भरपूर टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड आज हैमिल्टन के सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले को खेलने मैदान में उतरी थी।
पाकिस्तान को हराने के बाद जोश से भरपूर टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड आज हैमिल्टन के सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले को खेलने मैदान में उतरी थी। जहां मेजबान न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने भारत को 62 रनों की करारी हार दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 260 रन बनाए जवाब में टीम इंडिया महज 198 पर सिमट गई।
भारत के लिए हरमनप्रीत कौर के 71 रनों के अलावा दूसरी कोई भारतीय बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सकी और नतीजा भारत को टूर्नामेंट में पहली हार मिली। और इस पहली हार के बाद ही टीम इंडिया के लिए मुसीबत काफी बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा अंक तालिका से भी चलता है। महिला वर्ल्ड कप की ताजा अंक तालिका में भारतीय टीम 5वें नंबर पर लुढ़क चुकी है। उसके दो मैचों में दो अंक हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि उसका नेट रनरेट 0.450 है।
भारत के लिए मुसीबत की बात ये है कि उसे आगे वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से लोहा लेना है। ये मुकाबले टीम इंडिया को जीतने होंगे क्योंकि अब एक या दो हार उसे सेमीफाइनल की राह से ही बाहर कर देगी।