Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

NULL

07:58 PM Jun 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

अनिल कुंबले के अचानक कोच पद से इस्तीफा देने के कारण बिना कोच विंडीज दौरे के लिये रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जायेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पूर्व उसका नया कोच मिल जायेगा।

Advertisement

source

उन्होंने बुधवार को बताया कि नये कोच का कार्यकाल इंग्लैंड में जून 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप तक होगा। वहीं बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी इसकी पुष्टि की है। कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते कुंबले ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से भारतीय टीम को 23 जून से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज दौरे पर बिना कोच के जाना पड़ा है जहां उसे पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक ट्वंटी 20 मैच खेलना है।

source

कुंबले का एक वर्ष का कार्यकाल रविवार को लंदन में संपन्न हुई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के बाद समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने उनसे विंडीज दौरे पर भी कोच पद संभालने का आग्रह किया था जिसे कुंबले ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन कप्तान विराट के साथ उनके मतभेदों के नहीं सुलझने की स्थिति में उन्होंने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।

source

इस बीच बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि श्रीलंका दौरे से पूर्व टीम के लिये नये कोच की नियुक्ति कर दी जायेगी। उन्होंने कहा, ”बीसीसीआई ने कोच और कप्तान के मतभेद सुलझाने का प्रयास किया और मौजूदा सचिव तथा सीईओ ने दोनों से इसपर विस्तृत बात भी की। साथ ही सीओए के प्रमुख विनोद राय से भी बोर्ड ने बातचीत की। लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका।”

source

शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने कुंबले को उनके लिये भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं और नये कोच के लिये खोज शुरू कर दी है। श्रीलंका दौरे से निश्चित ही भारतीय टीम के लिये कोच चुन लिया जायेगा और वह एक बेहतरीन कोच होगा।

source

हालांकि उन्होंने विराट को कुंबले के हटने की अकेली वजह मानने से इंकार किया। उन्होंने कहा, ”यह सब कुछ अटकलें ही हैं। कई बार कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद होते हैं। लेकिन केवल कप्तान को इसके लिये जिम्मेवार नहीं कहा जा सकता है।”

source

भारतीय टीम का कैरेबियाई दौरा नौ जुलाई को संपन्न हो रहा है और उसके करीब 10 दिन के बाद श्रीलंका का दौरा 21 और 22 जुलाई को अभ्यास मैचों के साथ कोलंबो में शुरू होगा जिसमें टीम इंडिया को तीन टेस्ट, पांच वनडे और एकमात्र ट्वंटी 20 मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज 26 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज 20 अगस्त से तीन सितंबर तक और छह सितंबर को एकमात्र ट्वंटी 20 मैच होगा।

Advertisement
Next Article