Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs AFG: टीम इंडिया ने जीत तो लिया मैच, लेकिन अफगान टीम की सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने जमकर की सराहना

आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में हर कोई कह रहा था कि मैच एक तरफा रहेगा

07:17 AM Jun 23, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में हर कोई कह रहा था कि मैच एक तरफा रहेगा

आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में हर कोई कह रहा था कि मैच एक तरफा रहेगा और भारत आसानी से अफगानिस्तान को हरा देगा। लेकिन सबको हैरान करते हुए अफगानिस्तान ने बल्ले और गेंद दोनों से भारत को अच्छी चुनौती दी। यह मैच लो-स्कोरिंग जरूर था लेकिन बहुत रोमांचक भी था। 
Advertisement
विश्व कप 2019 में अपने 5वें मैच में भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद तक लड़ना पड़ा था। भारतीय टीम को अफगानिस्तान टीम ने इस मैच में जबरदस्त टक्कर दी है जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स बहुत तारीफ कर रहे हैं। विराट की सेना को अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 224 रनों पर ही रोक दिया था। 
225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भारत के गेंदबाजों के आगे बहुत आराम से पारी की शुरुआत की। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन भारत को बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 11 रनों से हरा दिया। 
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और हर जगह उनके इस खेल की जमकर सराहना हो रही है। हालांकि अफगान टीम को भारत ने हरा दिया लेकिन भारतीय फैन्स उनकी इस लड़ाई की जमकर सराहना कर रही है। अफगानिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करने से भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अपने आपको रोक नहीं पाए हैं। 

भारतीय फैन्स ने अफगान टीम की जमकर तारीफ की

भारतीय टीम के पूर्व सलामी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अफगान टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, हमने जीत हासिल की, लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्हें खुद पर गर्व कर सकते हैं। आखिर बुमराह और शमी ने भारत को बचा लिया। शमी को हैट्रिक विकेट लेने की बधाई। 
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अफगान टीम की इस जबरदस्त जीत पर ट्वीट में लिखा, उन्होंने कहा कि शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान को फुल मार्क दिया जाना चाहिए। भारत के खिलाफ मैच को वे आखिर तक ले गए। शमी को हैट्रिक विकेट लेने पर भी बधाई दी। 
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप में टीवी कॉमेंट्री कर रहे आकश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, बुमराह और शमी की हैट्रिक को लाजवाब बताया और साथ ही भारत की जीत पर शुभकामना दी। 
Advertisement
Next Article