Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर के दादा जी दाने-दाने को मोहताज़ ! जानिए कौन है ये खिलाड़ी

NULL

08:32 AM Jul 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

किच्छा (उत्तराखंड): क्रिकेट में इस समय अपार पैसा है. खासतौर से जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है, तो इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेटरों के भी दिन फिर गए हैं और उनमें से ज्यादातर करोड़पति या लखपति हो गए हैं।  अब यह अलग बात है कि ये क्रिकेटर अपने परिवार वालों की कितनी मदद करते हैं।  खासतौर से अपने बुजर्ग दादा या माता-पिता की। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार और करोड़पति तेज गेंदबाज के  दादा गरीबी में जीवन बिताने की खबर है।

Advertisement

Source

कभी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपतियों में शुमार थे संतोख सिंह

 इस खबर पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल लगता है  कि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज करोड़पति जसप्रीत बुमराह के दादा एक छोटे से कस्बे में किराए के टूटेफूटे कमरे में रहकर मुफलिसी में जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वह शुरू से गरीब थे। बस किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। एक समय वह अहमदाबाद के बड़े उद्योगपतियों में शुमार थे। जसप्रीत के दादा का नाम संतोख सिंह बुमराह है, जो करोड़पति से आज रोजी रोटी के लिए मोहताज़ हैं।

Source

संतोख सिंह आजकल बुढ़ापे में अपने पोलियोग्रस्त छोटे बेटे जसविंदर सिंह के साथ उधम सिंह नगर जिले के इस छोटे से कस्बे में किराए के टूटे फूटे कमरे में रह रहे हैं और टैम्पू चलवाकर कर अपना और उसका भरणपोषण कर रहे हैं। कभी गुजरात के अहमदाबाद में बटवा इंडस्ट्रियल स्टेट में संतोख सिंह का जलवा था और वह मंहगी कारों और हवाई जहाज प्लेन में सफर किया करते थे। अहमदाबाद में उनकी तीन फैक्ट्रियां, जे. के. इण्डस्ट्रीज़, जे.के. मशीनरी इकोमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जे.के. इकोमेंट थीं। इसके अलावा, उनकी दो सिस्टर कंसर्न गुरनानक इंजीनियरिंग वर्क्स और अजीत फैब्रीकेटर भी थीं।

बेटे की मौत से टूट गये थे संतोख सिंह

Source

सारा कारोबार क्रिकेटर जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह संभालते थे। वर्ष 2001 में बेटे की बीमारी से मौत से संतोख सिंह टूट गए और फैक्ट्रियां भी आर्थिक संकट से घिर गईं। बैंको का कर्ज़ा निपटाने के लिए उन्हें तीनों फैक्ट्रियों को बेचना पड़ा और करोड़पति संतोख सिंह खाकपति हो गए। अपने सुनहरे दिनों की याद करते करते संतोख सिंह की बूढी आंखों में आंसू छलक आते हैं।

Source

84 साल के बुज़ुर्ग संतोख सिंह को अपनी इस ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं है और वह इसे कुदरत का खेल मानते हैं। आज उनका पोता आज देश का बड़ा क्रिकेटर बन गया है और जब वह अपने पोते जसप्रीत को टीवी पर तेज़ गेंदबाज़ी करते देखते है , तो उनमें जवानी का जोश भर जाता है। उन्होंने कहा, ‘कभी गोदी में खेलता उनका पोता आज देश के लिए खेल रहा है और वह क्रिकेट का चमकता सितारा बन गया है।’

संतोख सिंह  की तमन्ना आखिरी ख्वाहिश पोते को गले लगाने की

Source

संतोख सिंह ने जसप्रीत के बचपन की फोटो बहुत सहेज कर रखी है और वह उससे मिलना चाहते हैं। संतोख सिंह का कहना है कि जीवन के आखिरी पड़ाव में उनकी तमन्ना अपने पोते को गले लगाकर उसे प्यार करने की है और वह उसे छूकर आशीर्वाद देना चाहते है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच हो गया तो यही उनकी ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन पल होगा। मीडिया के माध्यम से मिलने का मार्मिक सन्देश वह अपने पोते तक पहुंचाना चाहते हैं।

Source

संतोख सिंह ने कहा कि उनकी आखिरी ख्वाहिश अपने पोते क्रिकेटर जसप्रीत से मिलने की है चाहे इसके बाद भले ही मौत उन्हें गले लगा ले। उन्होंने कहा, ‘अब वाहे गुरु मेरी अंतिम इच्छा पूरी कब करते है। मैं उसका इंतज़ार कर रहा हू।’ इस बीच, क्रिकेटर जसप्रीत के दादा की माली हालात की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें आथर्कि मदद का भरोसा दिलाया।

Source

दुर्गापाल ने कहा कि इस मामले में सत्यापन कराया जा रहा है जिसके बाद उन्हें मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से भी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।.

Advertisement
Next Article