For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

साल 2019 से घर से बाहर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमें

10:05 AM Jan 01, 2025 IST | Nishant Poonia
साल 2019 से घर से बाहर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमें

जानिए WTC के सफर में किस टीम ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की।

इन टीमों ने घरेलू मैदान से बाहर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

यह टीमें WTC में विरोधी टीमों को हराने में सबसे आगे रही हैं।

WTC में घर से बाहर जीत के मामले में ये टीमें बेमिसाल हैं।

1. India – 12 wins (25 Matches)

भारत ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की।

2. England – 12 wins (30 Matches)

इंग्लैंड भी 12 जीत के साथ टॉप पर है, हालांकि उन्होंने अधिक मैच खेले।

3. Australia – 10 wins (22 Matches)

ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में 10 जीत हासिल की, अपनी ताकत को साबित किया।

4. South Africa – 7 wins (21 Matches)

दक्षिण अफ्रीका ने 21 मैचों में से 7 में जीत प्राप्त की।

5. New Zealand – 6 wins (20 Matches)

न्यूज़ीलैंड ने 20 मैचों में 6 जीत के साथ मजबूत प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×