OpenAI ने पेश किया Sora एआई टूल, सिर्फ टेक्स्ट से जनरेट कर पाएंगे वीडियो
ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपन एआई एक और कमाल का एआई टूल लेकर आई है। इस एआई टूल का नाम Sora है। इसके जरिए यूजर्स सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही वीडियो जनरेट कर पाएंगे। Sora की खास बात है कि इसमें वीडियो जनरेट करने के लिए आपको फोटो या किसी भी तरह की क्लिप का यूज नहीं करना होगा। आइए जानते हैं कि Sora कैसे काम करता है।
OpenAI Sora प्रोम्प्ट से बनाएगा वीडियो
मार्केट में ऐसे अनेकों एआई टूल उपलब्ध हैं जो यूजर्स को सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही वीडियो जनरेट करके दे सकते हैं। लेकिन OpenAI Sora इन सबसे अलग काम करता है। इस टूल के जरिये यूजर्स को बिना किसी क्लिप व फोटो के ही एचडी वीडियो जनरेट करने की सुविधा मिलेगी। यह एआई टूल एक मिनट तक के वीडियो प्रोम्प्ट से बनाकर दे सकता है।
OpenAI के सीईओ ने दी जानकारी
OpenAI Sora के बारे में खुद ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने जानकारी दी है। इन्होंने टूल के जरिये बनाया गया एक वीडियो भी साझा किया है और लिखा है कि हम आपको दिखाना चाहते हैं कि Sora क्या कर सकता है, कृपया उन वीडियो के लिए कैप्शन के साथ उत्तर दें जिन्हें आप देखना चाहते हैं और हम कुछ बनाना शुरू कर देंगे। ऑल्टमैन ने अपनी पोस्ट में लिखा प्लेटफॉर्म पर बहुत से यूजर्स ने उन्हें संकेत भेजे, और उनके द्वारा साझा किए गए परिणाम बहुत रियलिस्टिक दिखते हैं।
जल्द होगा यूजर्स के लिए उपलब्ध
इस समय ये टूल आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही कंपनी के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि कुछ यूजर्स को वीडियोज के जरिये रिप्लाई दिए गए हैं जिससे संकेत मिलता है कि ये टूल बहुत जल्द यूजर्स के लिए आ जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।