Acer New Laptop Launch : Acer ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, 14 घंटे का बैकअप, जानें कीमत और फीचर्स
Acer New Laptop Launch : Computex 2024 की शुरुआत 4 जून से होने जा रही है। लेकिन कंपनियों ने अपने हार्डवेयर मॉडल पहले से ही घोषित करने शुरू कर दिए हैं। Acer नए TravelMate लैपटॉप लेकर आई है जिनमें AI फीचर्स दिए गए हैं। इनमें Intel Core Ultra 7 तक प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने Chromebook Plus Spin मॉडल उतारे हैं। इनमें Intel Core Ultra 7 तक प्रोसेसर दिया गया है और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन है।
Highlights
TravelMate P सीरीज के मॉडल Intel Core Ultra 7 तक प्रोसेसर से लैस
Laptop में 64 जीबी तक रैम दी गई है
Laptop में 65Wh की बैटरी मिलती है
Acer TravelMate P6 14 की कीमत
Acer TravelMate P6 14 की कीमत 1,429 डॉलर यानि लगभग 1,19,200 रुपये से शुरू होती है जबकि TravelMate P4 Spin 14 मॉडल 1,329 डॉलर यानि लगभग 1,10,900 रुपये से शुरू होता है। TravelMate P4 16 और TravelMate P4 14 की कीमत क्रमश 1,229 डॉलर यानि लगभग 1,02,500 रुपये और 949 डॉलर यानि लगभग 79,200 रुपये है। ये मॉडल नॉर्थ अमेरिका में जुलाई में, और यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में 2024 की तीसरी तिमाही तक सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Acer Chromebook Plus Spin 514 की कीमत
Acer Chromebook Plus Spin 514 की कीमत 549 डॉलर (लगभग 45,800 रुपये) है, जबकि Chromebook Plus Enterprise 515 और Chromebook Plus Enterprise Spin 514 की कीमत क्रमशः 649 डॉलर (लगभग 54,200 रुपये) और 749 डॉलर (लगभग 62,500 रुपये) है। कुछ मॉडल उत्तरी अमेरिका में अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि मिडल ईस्ट जैसे मार्केट्स में इनकी सेल जुलाई तक शुरू होने की संभावना है।
जानिए क्या-क्या होंगे फीचर्स
TravelMate P सीरीज के मॉडल Intel Core Ultra 7 तक प्रोसेसर से लैस हैं। जिसमें इंटेल का ही ग्राफिक्स मिलता है। इनमें 64 जीबी तक रैम दी गई है। लेकिन TravelMate P4 14 is में AMD Ryzen 7 Pro 8840U चिपसेट लगा है और इसमें AMD Radeon 780M ग्राफिक्स प्रोसेसर है।
Acer TravelMate P6 14 और TravelMate P4 Spin 14 में क्रमशः 14 इंच WQXGA (2,880x1,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 14 इंच WUXGA (1,920x1,200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। TravelMate P4 14 और TravelMate P4 16 में क्रमश: WUXGA (1,920x1,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 14 इंच और 16 इंच IPS डिस्प्ले दिया गया है।
इन लैपटॉप में 65Wh की बैटरी मिलती है। जिसके लिए कंपनी का दावा है यह कि 14 घंटे का बैकअप दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइसेज में 2 थंडरबोल्ट 4, और HDMI 2.0 पोर्ट भी मौजूद हैं। स्टोरेज के लिए इनमें 1TB तक NVMe टाइप स्टोरेज कैपिसिटी का सपोर्ट है।
16 जीबी रैम से लैस
Acer Chromebook Plus में Intel Core 7 प्रोसेसर मिलता है। इनमें 16 जीबी तक रैम दी गई है। Acer Chromebook Plus Spin 514 और Chromebook Plus Enterprise Spin 514 में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है, जबकि Chromebook Plus Enterprise 515 में 512 जीबी NVMe स्टोरेज दी गई है। Spin 514 और Enterprise Spin 514 में 14 इंच WUXGA (1,920x1,200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। जबकि Enterprise 515 में 15.6 इंच फुलएचडी (1,920x1,080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो USB Type-C पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट और एक HDMI 1.4 पोर्ट दिया गया है। तीनों ही मॉडल्स में 53Wh बैटरी दी गई है। जो कि संगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप दे सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।