India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Google Pixel Fold 9 Pro : गूगल लॉन्च करेगा Pixel 9 का हमशक्ल फोल्डेबल फोन

03:15 PM Apr 16, 2024 IST
Google Pixel Fold 9 Pro
Advertisement

Google Pixel Fold 9 Pro : आजकल फोल्डेबल का काफी चलन है। इसी को देखते हुए गूगल ने पिछले साल Pixel Fold को लॉन्च करके फोल्डेबल फोन (Google Pixel Fold 9 Pro) मार्केट में एंट्री की थी। बता दें कि अब तक इस सेगमेंट में सैमसंग नंबर 1 पर था वही उसके बाद अन्य कंपनियां जैसे भी अपने फोल्डेबल फोन उतारे हैं। अब तक सैमसंग इस सेगमेंट पर राज कर रही है और अन्य कंपनियां जैसे वनप्लस, मोटोरोला, वीवो और ओप्पो ने भी अपने फोल्डेबल फोन उतारे हैं।

Highlights 

Google Pixel 9 सीरीज जैसा होगा नया फोल्डेबल फोन

Google Pixel Fold 9 Pro

Google के इंटरनल सोर्स अनुसार Pixel 9 सीरीज का चौथा फोन होगा। इस फोन को फोल्डेबल फोन (Google Pixel) बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 9 और Pixel 9 Pro को “tokay” और “caiman” कोडनेम दिया गया है। दूसरी ओर "Komodo" और "comet" कोडनेम Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro फोल्ड के हैं। इस साल के Pixel फोन के सॉफ्टवेयर में भी इन नामों की बात हुई थी।

जानिए Pixel 9 Fold Pro के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel Fold 9 Pro

रिपोर्ट्स से पता चला है कि सेकेंड जनरेशन पिक्सल फोल्डेबल फोन Pixel 9 Fold Pro में Tensor G4 चिप होगी। डिवाइस के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसका डिजाइन Pixel 9 सीरीज जैसा होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 9 Pro फोल्ड में 8.02 इंच की इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर डिस्प्ले होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन 16GB एलपीडीडीआर5 RAM, 256GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज और Pixie AI असिस्टेंट के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस साल अक्टूबर में इसका खुलासा होने की संभावना है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Next Article