IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Honor X7b 5G लॉन्च, 108MP दमदार कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh बैटरी

10:07 AM Apr 06, 2024 IST
Honor X7b 5G
Advertisement

Honor X7b 5G : ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन (Honor) X7b 5G लांच कर दिया है। कंपनी ने ऑनर की ग्‍लोबल वेबसाइट पर प्रोडक्‍ट लिस्‍ट किया है। बता दें कि दिसंबर महीने में Honor X7b 4G मॉडल को लॉन्‍च किया गया था। नए (Honor X7b 5G) ऑनर फोन में 5जी क्षमताओं को पैक करने के लिए कंपनी ने Honor X7b 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर इस्‍तेमाल किया है।

Highlights 

जानिए कितनी होगी कीमत

Honor X7b 5G

Honor X7b 5G के प्राइस और उपलब्‍धता को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह (Honor X7b 5G) तीन शेड्स में लिया जा सकेगा, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन शामिल हैं। गिजमोचाइना ने लिखा है कि Honor X7b 5G हाल में आए Honor 90 Smart के जैसा है। उसे फ्रांस में €249 (लगभग 22,555 रुपये) में लाया गया है।

Honor X7b 5G के फीचर

Honor X7b 5G

लिस्‍ट‍िंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि Honor X7b 5G में 6.8 इंच का IPS LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, ज‍िसमें FHD रेजॉलूशन है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलने वाले Honor X7b 5G में MagicOS 7.2 की लेयर है।

मिलेगा दमदार कैमरा

Honor X7b 5G

Honor X7b 5G में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही डेप्‍थ और मैक्रो शॉट्स के लिए फोन में 2 एमपी का सेकंडरी लेंस है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में दिया गया है।

इंटरनल स्‍टोरेज की मिलेगी बैटरी

Honor X7b 5G में दिए गए Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम है। इंटरनल स्‍टोरेज 256GB है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जोकि 35W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अच्‍छी बात है कि फोन के स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और एक्‍सटेंड किया जा सकता है। इन सबके अलावा फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, डुअल स्‍पीकर्स भी इस फोन में मिलते हैं। डिवाइस का वजन 199 ग्राम है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

 

Advertisement
Next Article