India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Honor की धमाकेदार वापसी, Honor X9b आज होगा लॉन्च

09:32 AM Feb 16, 2024 IST
Advertisement

Honor X9b: Honor ने भारतीय बाजार में एक नए फोन X9b को लॉन्च किया है। इसमें 108MP कैमरा जैसे कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। आज से Amazon पर इसकी बिक्री शुरु होगी।

Honor की धमाकेदार वापसी

Honor X9b को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। ऑनर फिलहाल भारत लौट रहा है। यह इस कंपनी का दूसरा पुनर्जीवित फोन है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में Honor 90 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया था। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इसमें 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा भी है।

 

Honor X9b की यह है कीमत

Honor X9b की कीमत 8GB 256GB वेरिएंट के लिए 25, 999 रुपये रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। Honor X9b को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री Amazon और देशभर के 1,800 रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Honor X9b के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K (1,200×2,652 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है, कि इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 1.2 गुना तक ड्रॉप इंपैक्ट को एब्जॉर्ब कर सकता है।

यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, Selfie के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। आपको बता दें फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB UFS 3.1 की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFC, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।.

फोन की सिक्योरिटी है इस प्रकार

 

फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,800mAh की है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन फुल चार्ज में तीन दिन तक चल सकेगा। इसमें 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए ये IP53 रेटेड है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article