India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IMC 2023: आकाश अंबानी ने लॉन्च की Jio Space Fiber सर्विस

09:55 AM Oct 29, 2023 IST
Advertisement

jio कंपनी की तरफ से इंटरनेट के क्षेत्र में फिर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। jio ने IMC ( India Mobile congress) इवेंट में जियो स्पेस फाइबर सर्विस (Jio Space Fiber) को लॉन्च किया है। फाइबर केबल में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल- भरा काम है और इस नई टेक्नोलॉजी से देश के हर कोने तक आसानी से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड की जाएगी।

दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे IMC (India Mobile Congress) में 'Jio Space Fibre' को लॉन्च किया गया। जियो स्पेस फाइबर  सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जिससे पुरे देश में हाई स्पीड इंटरनेट सस्ते दामों में मिल सकेगी ,
देश के दूर- दराज इलाकों में ब्राडबैंड कनेक्टिविटी को पहुंचाने के लिए SES कंपनी के Satellite का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह सर्विस आपके लिए हर वक़्त और कहीं भी मल्टी-गीगाबिट कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

किन शहरों में मिलेगी सुविधा

गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट को अभी Jio Space फाइबर से जोड़ा गया है, इससे जंगल, पहाड़ जैसे विषम इलाकों में भी ग्राहकों को इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलेगी।

क्या कहा आकाश अंबानी ने

प्रगति मैदान में Jio Space Fibre को लॉन्च करते हुए चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि Jio Space Fibre के जरिए , उन लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का प्रयाश किया गया है जो अभी तक इससे वंचित है , उन्होंने यह भी की टेक्नोलॉजी की मदद से हम पूरे देश को डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाएंगे, और ये हमारा वादा है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने 4G फोन का भी जिक्र किया , जो की हाल ही में 999 रुपये में लॉन्च हुआ है । उन्होंने कहा कि यह ऐसा पहला 4G फोन है जिसकी कीमत ज्यादातर 2G फोन से भी कम है।

Advertisement
Next Article