Infinix GT 20 Pro : 21 मई को लॉन्च होगी Infinix की ये GT Book गेमिंग डिवाइस
Infinix GT 20 Pro : Infinix के ग्राहकों का इंतजार ख़त्म होने वला है क्योंकि इंफीनिक्स जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपने गेमिंग प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने प्रोडक्ट की नई लाइनअप (New Smartphone 2024) की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के आखिर में अपनी GT Verse सीरीज में नए गैजेट्स पेश कर सकती है, जिसमें Infinix GT 20 Pro और GT Book शामिल हैं।
Highlights
- 21 मई को लॉन्च होगी Infinix GT 20 Pro, GT Book गेमिंग डिवाइस
- कंपनी ने प्रोडक्ट की लॉन्च तारीख का किया खुलासा
- Infinix GT 20 Pro में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है
- फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
कब लॉन्च होगी Infinix GT 20 Pro और GT Book
एक ऑफिशियल टीजर में Infinix ने खुलासा किया कि आगामी गेमिंग स्मार्टफोन (Infinix GT 20 Pro) और गेमिंग लैपटॉप की घोषणा 21 मई 2024 को की जाएगी। पिछली रिपोर्ट्स में भी 21 मई की रिलीज की जानकारी पता चली थी। आपको बता दें कि Infinix GT 20 Pro की घोषणा सबसे पहले सऊदी अरब में की गई थी। इसमें FHD रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Infinix GT 20 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स
यह MediaTek Dimensity 8200 Ultimate SoC से लैस है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन (Infinix GT 20 Pro) में एक बड़ी 5000mAh बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड HiOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है।
108 मेगापिक्सल का मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरा (Infinix GT 20 Pro) सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दूसरी ओर Infinix GT Book में Intel Core i9-13900H प्रोसेसर और RTX 4060 GPU है। इसमें 16 इंच 120Hz की डिस्प्ले के साथ फ्रंट में RGB कीबोर्ड दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।