फोन में धीमा चल रहा इंटरनेट? इस आसान ट्रिक से हो जाएगा सही
आज के आधुनिक युग में इंटरनेट लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में कई बार स्मार्टफोन में नेट की धीमी गति या कभी एकदम से नेट बंद हो जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम जानेगे कुछ ऐसे तरीके जिससे इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते समय या यूट्यूब पर वीडियो, इंस्टाग्राम पर रील देखते हुए अचानक से नेट बंद हो जाता है। कई बार तो घंटो तक समय लग जाता है पर इंटरनेट स्पीड स्लो ही रहती है। आइये जानते हैं इन्हें कैसे ठीक करना होता है।
फोन में इंटरनेट की समस्या से ऐसे निपटें
स्मार्टफोन में इंटरनेट की समस्या को सही करने के लिए सबसे पहले अपने Device को Restart करें। ये आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन कई बार फोन को रिस्टार्ट करने से काफी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। अगर आपका फोन रीस्टार्ट करने पर भी ठीक नहीं होता है तो वाई-फाई और मोबाइल डेटा के बीच switch करें।
अब अपने फोन में setting के ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद, नेटवर्क और internet connection पर click करें। wi-fi को बंद करके मोबाइल डेटा On करें, इसके बाद, चेक करें कि आपका डिवाइस internet से कनेक्ट हुआ या नहीं। इस प्रोसेस को एक से दो बार करें और चेक करते रहें कि इंटरनेट चला सा नहीं।
इसके साथ ही आप अपने स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड को On-Off भी करके देख सकते हैं, कई बार इससे भी आपका फोन ठीक हो जाता है।