AI फीचर के साथ iPhone 16 और Apple Watch सीरीज 10 लॉन्च, जानें iPhone 15 से कितना अलग
iPhone 16: एप्पल ने भारत समेत पूरी दुनिया में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का पहला फोन iPhone 16 है, जिसकी चर्चा पिछले कई महीनों दुनियाभर में की जा रही थी। एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित इट्स ग्लोटाइम नाम के एक इवेंट में आईफोन की इस नई सीरीज के साथ अपने कई अन्य प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।
Highlights
- iPhone 16 के साथ Apple Watch सीरीज 10 भी लॉन्च
- iPhone 16 के सभी मॉडल्स की कीमत अलग-अलग
- iPhone 16 सीरीज में कई बड़े बदलाव
iPhone 16 के कई मॉडल लॉन्च
iPhone के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 सीरीज की घोषणा हुई है। इस दौरान iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max नामक मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान और भी बहुत कुछ खास देखने को मिला है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट एप्पल वॉच (Apple Watch) समेत एयरपोड्स (AirPods) को पेश किया गया।
iPhone 16 सीरीज के सबसे बड़े बदलाव
एप्पल के आईफोन-16 में कई सारे बदलाव हुआ है। जो पहले से बिल्कुल अलग है। सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है। iPhone 16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।
- नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। ये iPhone 15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।
- iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। iPhone 15 में ये फीचर नहीं मिलते।
- iPhone 16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। iPhone 15 में A16 Bionic चिप मिलती है।
- नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो iPhone 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।
- नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। iPhone 15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
iPhone 15 Pro और 15 Pro Max हुए बंद?
अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स नहीं चाहिए तो आईफोन 15 लेना सही रहेगा, क्योंकि ये दिवाली सेल में 55 हजार रुपए के आसपास मिल सकता है। अगर आपको मैक्रो फोटोग्राफी का शौक है तो आईफोन 16 ले सकते हैं। iPhone 16 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। ऐसे में अब iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं।
एप्पल के It's Glowtime Event में Apple Watch और AirPods भी लॉन्च
एक साल में एपल के शेयर ने 23.17% का रिटर्न दिया एपल का शेयर बीचे कारोबारी दिन 9 सितंबर को 0.041% की तेजी के साथ 220.91 USD पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 3.37% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने में एपल के शेयर में 2.16%, 6 महीने में 27.88% और एक साल में 23.17% की तेजी देखने को मिली है। सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है।
कब खुलेगा पहला ऑफिशियल स्टोर?
18 अप्रैल 2023 को एपल का देश में पहला स्टोर खुला था भारत में एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में 18 अप्रैल 2023 को खुला था। यह स्टोर 20,800 स्क्वायर फीट के एरिया में 3 फ्लोर में फैला हुआ है। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर ओपन हुआ। यह स्टोर 8,417.38 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है। एपल के 25 देशों में 500 से ज्यादा ऑफिशियल स्टोर है। सबसे ज्यादा 272 स्टोर अमेरिका में है।
भारत में क्या है iPhone 16 के सभी मॉडल्स की कीमत
एप्पल द्वारा लॉन्च iPhone के सभी मॉडल्स की कीमत उनके फीचर और प्रोडक्ट गुणवत्ता के हिसाब से अलग-अलग है। शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है।
Apple Watch सीरीज 10 की शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है। और आईफोन-16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा, इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।