India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

iPhone के इस मॉडल को अधिक पसंद कर रहे हैं लोग, लगातार बढ़ रही है डिमांड

09:38 AM Sep 24, 2024 IST
Advertisement

iphone: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल की नयी सीरीज iPhone 16 को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मार्केट में iPhone 16 की प्रो मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है।

iPhone की तेजी से बढ़ी डिमांड

ऐपल iPhone 16 सीरीज़ की चर्चा लॉन्च से पहले से ही खूब हो रही थी, और फिर लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत और डिज़ाइन को लेकर भी हर तरफ अलग-अलग बातें की जा रही है। 20 सितंबर से नए फोन को सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। फोन की डिमांड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम फोन की मांग बढ़ाने का सीधा फायदा आईफोन 16 सीरीज को मिल रहा है।

iPhone 16 सीरीज को किया पसंद

iPhone 16 सीरीज के सबसे हाई मॉडल प्रो और प्रो मैक्स की मांग में टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी तेजी देखी जा रही है। नई iPhone 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले, इनोवेटिव प्रो कैमरा फीचर्स, गेमिंग के लिए अच्छे ग्राफिक्स और A18 प्रो चिप दी गई है। iPhone 16 Pro सीरीज़ के iPhone 16 प्रो में 6.3-इंच का ProMotion डिस्प्ले और 16 Pro Max पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इन मॉडलों का वजन क्रमशः 199 ग्राम और 227 ग्राम है।

iPhone 16 की खासीयत

iPhone 16 मॉडल की तरह प्रो सीरीज़ में भी IP68 रेटिंग मिलती है लेकिन A18 Pro कंपनी का बड़ा प्रो चेंजर साबित होता है। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है जो ऐपल इंटेलिजेंस और नए सिरी अवतार के लिए भारी काम करेगा। ये iOS18 आउट ऑफ बॉक्स पर काम करेगा। apple की दी गई जानकारी के मुताबिक, नई A18 प्रो चिप यूजर्स को iPhone में अब तक का सबसे अच्छा एक्सपीरिएंस देने का काम करेंगे। इसका नया 16-कोर का नेचुरल इंजन पहले फोन के मुकाबले ज्यादा फास्ट और एडवांस है। ये ऐपल इंटेलिजेंस के लिए काफी अच्छी क्षमता प्रदान करता है।

कितनी है Pro सीरीज़ iPhone 16 की कीमत?

iPhone 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये,

iPhone 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपये,

iPhone 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये,

iPhone 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये,

iPhone 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये,

iPhone 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये,

iPhone 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Advertisement
Next Article