iQOO भारत में जल्द लॉन्च करेगा ये नया 5G स्मार्टफोन
iQOO Z9 Turbo 5G: टेक कंपनी iQOO कई शानदार फोन भारत में लॉन्च कर चुकी है। अब खबर है कि कंपनी अपने लेटेस्ट फोन iQOO Z9 Turbo 5G को देश में लॉन्च करने का मन बना चुकी है। इस फोन को iQOO Z9 5G सीरीज में शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में फीचर्स के मामले में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसे 18 मार्च को मार्केट में पेश किया जा सकता है। आइये iQOO Z9 Turbo 5G के बारे में जानते हैं।
iQOO Z9 5G में शामिल होगा फोन
इस डिवाइस के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि कंपनी इसे iQOO Z9 5G में शामिल कर सकती है , जिसे 12 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया है। अगर टर्बो मॉडल की बात करें तो इसके मौजूदा वेनिला मॉडल की तुलना में एडवांस फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
iQOO Z9 Turbo 5G लॉन्च डेट
- एक टिपस्टर ने अपने एक वीबो पोस्ट में दावा किया कि iQOO अपने नए फोन iQOO Z9 Turbo पर काम कर रहा है। ये मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
- ये डिवाइस मॉडल नंबर V2352A हो सकता है, जिसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी भी हो सकती है।
- आपको बता दें कि इस फोन के 18 मार्च को लॉन्च होने की बात सामने आ रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।