Itel Super Guru 4G : आईटेल के इस छोटे से फोन में चलेगा YouTube और UPI, कीमत 1,799 रुपये
Itel Super Guru 4G : आईटेल ने अपना नया (Super Guru 4G) फीचर फोन लांच किया है। इस छोटे से फ़ोन की खासियत की बात करें तो इसमे YouTube वीडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें UPI सपोर्ट भी मिलता है। जिससे यूजर्स डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।
Highlights
- आईटेल ने लांच किया Itel Super Guru 4G फ़ोन
- YouTube का आनंद ले सकते हैं
- UPI सपोर्ट भी मिलेगा
- इसके अलावा 1,000mAh बैटरी मिलती है
जानिए क्या है Itel Super Guru 4G की खासियत
आईटेल ने अपना नया (Super Guru 4G) फीचर फोन लांच किया है। बता दें कि पिछले साल 2023 में Itel ने अपनी Super Guru की पैड फोन सीरीज को लॉन्च किया था। इस नए फ़ोन के फीचर्स ग्राहकों को हैरान कर सकती है। इस फ़ोन में यूट्यूब वीडियोज का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा यह नया फ़ोन UPI सपोर्ट से भी लैस है। जिससे यूजर्स डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। इसमें 2-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है। पावर के लिए इसमें 1,000mAh की बैटरी फिट की गई है। फोन VGA रियर कैमरा के साथ आता है।
सस्ता होने के साथ होगा किफायती
आईटेल ने सुपर गुरु 4G फीचर (Super Guru 4G) फोन को भारत में 1,799 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं अगर इसकी खासियत की बात करें, तो इसमें क्लाउड-बेस्ड YouTube सपोर्ट मिलता हैं, जिसके जरिए यूजर्स अपनी पसंदीदा वीडियोज को फोन के 2-इंच के डिस्प्ले में देख सकते हैं। इसमें YouTube Shorts का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सुपर गुरु 4जी में डुअल 4G सिम स्लॉट मिलता है। आईटेल के मुताबिक यह 4G कीपैड फोन ओपन नेटवर्क लॉकिंग सिस्टम के साथ आता है, जो भारतीय मार्केट में उपलब्ध सभी 4G सिम कार्ड के साथ कंपेटिबल है।
डिजिटल पेमेंट से है लैस
सुपर गुरु 4जी में डिजिटल पेमेंट (Super Guru 4G) की सुविधा दी गयी हैं, जो यूजर्स को आसानी से विभिन्न UPI कार्य करने में सक्षम बनाती है, जैसे पैसे भेजना और प्राप्त करना, बिल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना आदि। इसमें कॉल अलर्ट फीचर भी मिलता है। इसके अलावा फोन टेट्रिस जैसे क्लासिक मोबाइल गेम के साथ आता है। इसमें सुडोकू और कई अन्य पजल गेम्स भी शामिल हैं। इसमें यूजर्स लाइव क्रिकेट स्कोर के साथ अपडेट रह सकते हैं और साथ ही लेटेस्ट न्यूज और मौसम के पूर्वानुमानों की जानकारी भी मिलेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।