Oppo लॉन्च करेगी पावरफुल प्रोसेसर वाला 5G Smartphone
Oppo F25 Features: टेक कंपनी ओप्पो यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लाती रहती है। इन दिनों कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अपकमिंग फोन Oppo F25 को भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Oppo F23 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। Oppo F23 को पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
Oppo F25 इस महीने होगा लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को हाल ही में थाइलेंड मार्केट में लॉन्च किए गए Reno 11F के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जाएगा। इसकी संभावित लॉन्च डेट 5 मार्च है। बता दें कंपनी के द्वारा इस फोन को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।
Oppo F25 प्राइस कितना होगा?
F23 की लॉन्च के समय कीमत 24,999 रुपये थी तो ऐसे में उम्मीद है कि इसको महंगी कीमत में लाया जाएगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी के द्वारा फोन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है
Oppo F25 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
- Oppo F25 में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की AMOLED फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और डिस्प्ले पर ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
- इसमें ColorOS 14 पर बेस्ड एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा।
- F25 में सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
- जबकि बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा।
- फोन में Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें वर्चु्अल रैम की सुविधा भी दी जाएगी।
- पावर देने के लिए 67W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
- फोन में IP65 रेटेड चेसिस दिया जाएगा। जिससे कि फोन पानी और धूल प्रतिरोधक हो जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।