For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉन्च हुआ Poco Pad Tablet, 2.5K डिस्प्ले के साथ मिलेगी 10,000mAh की धांसू बैटरी

08:46 AM May 25, 2024 IST
लॉन्च हुआ poco pad tablet  2 5k डिस्प्ले के साथ मिलेगी 10 000mah की धांसू बैटरी
Poco Pad Tablet

Poco Pad Tablet :  पोको पैड (Gadgets) बाजार लॉन्च हो चुका है। बता दें कि यह कंपनी का पहला टैबलेट (Poco Pad Tablet) है। इसके अलावा अब पोको टैबलेट बनाने वाली ब्रैंड्स में शामिल हो गई है। टैब में 10,000mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग भी है जो इसे खास बनाती है।

Highlights 

  • Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस टैबलेट में 8GB रैम है
  • Poco Pad टैब में 10,000mAh की बैटरी है
  • यह Poco Pad, Xiaomi के HyperOS पर करता है रन
  • 15 मिनट के चार्ज में 26 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक 
  • Poco Pad में 12.1 इंच 120Hz डिस्प्ले दिया गया है

जानिए क्या होंगे Poco Pad Tablet के फीचर्स

Poco Pad Tablet
Poco Pad Tablet

Poco Pad पहला टैबलेट है तो इससे ग्राहकों को काफी उम्मीदें  है। अब सवाल है कि कंपनी अपने पहले टैबलेट में आखिर क्या खास पेश करेगी? बता दें कि Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।इसके (Poco Pad Tablet) अलावा डिस्प्ले में 2.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है। टैब में 10,000mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग भी है। Poco Pad के साथ अब पोको उन ब्रैंड्स में शामिल हो गई है जो टैबलेट भी बनाती है।

जानिए कितनी होगी कीमत

Poco Pad Tablet
Poco Pad Tablet

Poco Pad को कंपनी ने ग्लोबल प्रोडक्ट (Poco Pad Tablet) के तौर पर लॉन्च किया है। टैबलेट की कीमत 300 डॉलर यानि लगभग 25,000 रुपये है। ब्रैंड ने इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी का सिंगल वेरिएंट ही उतारा है। इसके साथ में पोको कीबोर्ड, और पोको स्मार्ट पेन भी लॉन्च हुए हैं। जिनकी कीमत क्रमश: 80 डॉलर यानि लगभग 6,600 रुपये और 60 डॉलर यानि लगभग 5000 रुपये है। इसे Poco Official Website पर लिस्ट किया गया है। टैबलेट को ग्रे और ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है।

Poco Pad Tablet के ये फीचर्स हैं खास

Poco Pad Tablet
Poco Pad Tablet
  • Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन है।
  • पीक ब्राइटनेस 600 निट्स की है और DC डिमिंग का सपोर्ट भी है।
  • इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर हैं।
  • साथ में Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी है।
  • यह मेटल बॉडी में आता है और मोटाई 7.52mm की है।
  • डिवाइस का वजन 571 ग्राम है।
  • Poco Pad टैब में 10,000mAh की बैटरी है और 33W फास्ट चार्जिंग भी है।
  • यह 16 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
  • कंपनी का दावा है यह 15 मिनट के चार्ज में ही 26 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।
  • Snapdragon 7s Gen 2 SoC से लैस टैबलेट में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है।
  • स्टोरेज को माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह Xiaomi के HyperOS पर रन करता है। इसमें स्क्रीन कास्टिंग फीचर भी दिया गया है।
  • सिंगल टैप में फोन को भी इससे कनेक्ट किया जा सकता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×