120hz स्लिम एमोलेड डिस्प्ले के साथ जल्द लॉन्च होगा Poco X6 Neo
Poco X6 Neo: पोको अपने ग्राहको के लिए नए-नए स्मार्टफोन लाती रहती है। अब कंपनी भारत में 13 मार्च को POCO X6 Neo को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। जानकोरी के मुताबिक पोको का यह फोन 120hz Amoled Display और Corning Gorilla Glass 5 Protection के साथ लाया जा रहा है। आइए इस बारे में जानते हैं।
Poco X6 Neo की लॉन्च डेट
फोन को कंपनी इसी महीने 13 मार्च को लॉन्च कर रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी एक के एक फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे रही है। कंपनी ने एक लेटेस्ट अपडेट के साथ Poco X6 Neo के डिस्प्ले और डिजाइन को लेकर जानकारी दी है। साथ ही पोको के इस फोन को कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है क्योंकि इसकी कीमत 9 हजार से भी कम बताई जा रही है।
Poco X6 Neo के स्पेसिफिकेशन
- पोको फोन को कंपनी 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ ला रही है।
- फोन 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ टीज किया गया है।
- इसके अलावा, फोन बेजेल लेस डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
- पोको का नया फोन 7.69mm की थिकनेस के साथ लाया जा रहा है।
- पोको फोन को Corning Gorilla Glass 5 Protection डिस्प्ले के साथ लाए जाने की जानकारी कन्फर्म हुई है।
- इसके अलावा, आउडडोर के लिए फोन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।