रियलमी 12 प्रो सीरीज जनवरी में भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा और पेरीस्कोप लेंस से लैस
रियलमी ने भारत में अपने लेटेस्ट Realme 12 Pro series को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज पिछले साल जून 2023 में लॉन्च की गई Realme 11 Series का अपग्रेड वर्ज़न होगी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें Realme 12, Realme 12 Pro, और Realme 12 Pro शामिल हैं।
Realme 12 Pro series की खास बातें:
- यह पिछले साल जून 2023 में लॉन्च की गई Realme 11 Series का अपग्रेड वर्ज़न होगा।
- कंपनी ने अपने इस फोन में 200MP कैमरा के साथ एक पेरीस्कोप लेंस होने की बात भी कंफर्म की है।
- रियलमी अपने इस नए स्मार्टफोन सीरीज से भारत में हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के रेडमी नोट 13 सीरीज को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
Realme 12 Pro series के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
- प्रोसेसर: Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट हो सकता है।
- कैमरा: प्रो प्लस में 64MP का पेरीस्कोप लेंस हो सकता है, जो 3X ज़ूम ऑप्टिकल सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं, रियलमी 12 प्रो में 32MP का पेरीस्कोप लेंस हो सकता है, जो 2X ज़ूम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इन दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी बैक कैमरा, और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है।
- बैटरी: 4,500mAh की बैटरी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
लॉन्च डेट और कीमत
रियलमी ने अभी तक Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि इस सीरीज को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। Realme 12 Pro सीरीज एक दमदार स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें 200MP कैमरा और पेरीस्कोप लेंस जैसे शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह सीरीज शाओमी के रेडमी नोट 13 सीरीज को टक्कर दे सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।