India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Realme GT Neo 6 SE Launch: Realme GT Neo 6 SE हो गया है लॉन्च, जानें कीमत

10:59 AM Apr 12, 2024 IST
Realme GT Neo 6 SE Launch
Advertisement

Realme GT Neo 6 SE Launch: Realme का नया नवेला चर्चित स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE Launch आखिरकार लॉन्च हो गया है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में फोन को पेश कर दिया है। यह फोन कुछ आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस होकर आता है। फोन का मुख्य आकर्षण इसका 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले कहा जा रहा है। साथ में Snapdragon 7 Gen 3 जैसा पावरफुल प्रोसेसर भी है। फोन में 16GB तक रैम दी गई है और 100W फास्ट चार्जिंग जैसा फीचर भी है। यह 12 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। आइए जानते हैं Realme GT Neo 6 SE Launch प्राइस और फीचर्स के बारे में।

Realme GT Neo 6 SE Launch

क्या है Realme GT Neo 6 SE की specifications?

Realme GT Neo 6 SE Launch में 6.78 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो कि BOE S1 ल्यूमिनिसेंट मेटिरियल से बना है। यह फोन अपने आप में पहला है जिसमें 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मौजूद है। हालांकि यह HDR कंटेंट के लिए ही सीमित है। ग्लोबल ब्राइटनेस के तौर पर यह 1600 निट्स को सपोर्ट करता है। या फिर रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह 1000 निट्स पर काम करता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2500Hz का टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। जो कि सटीक टच रेस्पोन्स देने में सक्षम है, और गेमर्स के लिए काफी उपयोगी बन जाता है। डिस्प्ले पर कंपनी ने Corning Gorilla Victus 2 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। स्क्रीन पर बेजल्स बेहद पतले हैं जो कि केवल 1.36mm के हैं। फोन डिस्प्ले देखते समय आंखों पर बुरा प्रभाव न पड़े, कंपनी ने इसके लिए Greenfield AI प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि यह इंडस्ट्री का पहला एक्टिव आई प्रोटेक्शन सिस्टम कैरी करता है। फोन Realme UI 5.0 पर ऑपरेट करता है।

Realme GT Neo 6 SE Launch

Realme GT Neo 6 SE Launch में नया Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो कि पावरफुल बताया जाता है। फोन में 16GB तक रैम की पेअरिंग मिलती है। और 512 जीबी तक स्टोरेज स्पेस इसमें उपलब्ध करवाया गया है। यह फोन गेमिंग फीचर्स जैसे कि GT mode 5.0, Geek Performance Panel 2.0 आदि भी कैरी करता है जिससे कि गेमर्स को इसमें बेहतर अनुभव मिल सकता है। फोन में 5500mAh बैटरी कैपिसिटी है जिसके साथ 100W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि फोन 12 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। साथ ही बैटरी के लिए कहा गया है कि यह 4 साल तक बेहतरीन अवस्था में बनी रह सकती है। कंपनी ने इसमें AI को भी जोड़ा है जिसके लिए Xiaobu Assistant इसमें मौजूद है। यह कई AI फीचर्स जैसे ऑनलाइन ट्रांसलेशन, कंटेंट जेनरेशन, आर्टिकल समरी, कॉल समरी आदि को सपोर्ट करता है।

Realme GT Neo 6 SE Launch

Realme GT Neo 6 SE price

Realme GT Neo 6 SE Launch को कंपनी ने चीन में पेश किया है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट से शुरू होता है जिसकी कीमत 1699 युआन (लगभग 19,500 रुपये) है। अगला वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 1899 युआन (लगभग 21,800 रुपये) है। तीसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 2099 युआन (लगभग 24,000 रुपये) है। और फोन का टॉप एंड वेरिएंट 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 2399 युआन (लगभग 27,600 रुपये) है। फोन की सेल चीन में 17 अप्रैल से शुरू होगी। फोन दो कलर वेरिएंट्स- सिल्वर और ग्रीन में पेश किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article