Samsung Galaxy M55 5G : सैमसंग लांच करेगी जबरदस्त फीचर वाला ये फ़ोन, फीचर, प्राइस हुई लीक
Samsung Galaxy M55 5G : सैमसंग (Samsung) कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी M55 5G को 28 मार्च को बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि फिलहाल सैमसंग ने इसे ब्राजील में लांच किया है। इसके तुरंत बाद ही कंपनी ने फोन (Samsung Galaxy M55 5G) का भारत में लॉन्च टीज कर दिया है, जिससे अनुमान है कि बहुत जल्द फोन भारतीय मार्केट में आने वाला है। साथ ही कंपनी ने भारतीय वैरिएंट के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी रिवील कर दिए हैं। भारत में फोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
Highlights
- सैमसंग लांच करेगी जबरदस्त फीचर वाला फ़ोन
- फिलहाल सैमसंग ने ब्राजील में लांच किया है
- डिस्प्ले में पंचहोल डिजाइन मिलेगा
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस
क्या होगी खासियत?
गैलेक्सी M55 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में लॉन्च टीज कर दिया है। अमेज़न पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है जहां पर फोन का कलर, रियर डिजाइन और साइड व्यू देखा जा सकता है। यहां पर सैमसंग गैलेक्सी M55 5G का प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 1 बताया गया है। फिलहाल कंपनी ने यहां पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जाने माने टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग को लेकर अहम जानकारी दी है।
जानिए क्या होगी कीमत
7 Gen 1 प्रोसेसर वाले Samsung Galaxy M55 5G की भारत में कीमत (Samsung Galaxy M55 5G) लॉन्च से पहले लीक हो गई है। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने इसके प्राइसिंग डिटेल्स शेयर किए हैं। फोन (Samsung Galaxy M55 5G) का 8GB 128GB वेरिएंट ₹26,999 में बताया गया है। वही इसका अगला वेरिएंट 8GB 256GB कंफिग्रेशन में ₹29,999 की कीमत का बताया गया है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB 256GB के साथ ₹32,999 में बताया गया है।
फ़ोन में मिलेंगे ये फीचर्स
Samsung Galaxy M55 5G के ब्राजील मॉडल की बात करें तो फोन में 6.7 इंच AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में पंचहोल डिजाइन है। यह एक फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला पैनल है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। जिस पर कंपनी ने One UI 6.1 की स्किन दी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
3 कैमरा के साथ मिलेगा
फोन (Samsung Galaxy M55 5G) में तीन कैमरा मौजूद हैं। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। जैसा कि भारतीय वेरिएंट के लिए भी टीज किया गया है, फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है। बैटरी 5000mAh की है। जिसके साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सैमसंग ने दिया है। फोन में 8GB रैम है और 256GB स्टोरेज है। यह फोन IP67 रेटेड है जिससे यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट बन जाता है। इसकी मोटाई 7.8mm है और वजन 180 ग्राम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।