सस्ते में मिल रही है Samsung स्मार्टवॉच, 13 दिन nonstop चले बैटरी
SmartWatch: Samsung ने भारत में अपनी नयी फिटनेस ट्रैकर डिवाइस galaxy fit 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी मूल्य 4,999 रुपये रखी है, और इसे तीन कलर ऑप्शन-ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में खरीदा जा सकता है। ये वॉच एडवांस हेल्थ-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस वॉच में यूज़र्स को AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और औनलाइन और रिटेल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Highlights
- 13 दिन तक चलती रहेगी Samsung की नई वॉच की बैटरी
- खरीदने के लिए नहीं करना होगा ज्यादा खर्च
Samsung लाया नया ऑफर
अगर आपको भी Samsung कंपनी के डिवाइज पसंद हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Samsung ने भारत में अपना नई फिटनेस ट्रैकर डिवाइस galaxy fit 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है, और इसे तीन कलर ऑप्शन-ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में खरीदा जा सकता है. ये वॉच एडवांस हेल्थ-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस वॉच में यूज़र्स को AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन और रिटेल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Samsung galaxy fit 3 की खूबीयां
Samsung galaxy fit 3 को अल्यूमीनियम बॉडी और 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 45% चौड़ा है. यूज़र्स इसके ज़रिए एक नज़र में जानकारी पा सकते हैं। यह काफी हल्की और पतली है जिसकी वजह से इसका फिट काफी कंफर्ट के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि यूज़र्स अपने ट्रैकर को पर्सनलाइज़ भी कर सकते हैं और 100 से ज़्यादा प्रीसेट में से अपनी पसंदीदा घड़ी को सेलेक्ट करके या बैकग्राउंट के रूप में अपनी फोटो सेट करके इसे और ज़्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।
इसके अलावा यूज़र्स किसी भी समय, कहीं भी 100 से ज़्यादा टाइप के वर्कआउट को ट्रैक कर सकते हैं और अपने एक्सरसाइज़ रिकॉर्ड की आसानी से रिव्यू भी कर सकते हैं।
मिलेगी दमदार बैटरी
Samsung की बैटरी की बात करें तो इसमें 208mAh की बैटरी मिलती है। वॉच में 13 दिनों की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। galaxy fit 3 में 5ATM रेटिंग और IP68-रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है, जिसका मतलब है कि users को पानी या धूल से टेंशन लेने की ज़रूरत नही होगी।
ट्रैकर के दाईं ओर एक बटन है। रिस्टबैंड बदला जा सकता है और इसे केवल एक क्लिक से तुरंत रिलीज़ किया जा सकता है। galaxy fit 3 तीन अलग-अलग कलर, सिल्वर, ग्रे और पिंक गोल्ड में आती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।