मार्केट में जल्द एंट्री करेगा मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग वाला पहला एंड्रॉइड फोन
Infinix Note 40 Pro: Infinix टेक की दुनिया का एक चर्चित नाम है। कंपनी समय-समय पर गेजेट्स और डिवाइस लॉन्च करता रहता है। अब खबर है कि कंपनी जल्द ही एक स्मार्टऱफोन लाने वाली है जो कि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग वाला पहला एंड्रॉइड फोन होगा। Infinix Note 40 Pro सीरीज के तहत भारत में अप्रैल में इसे लॉन्च कियो जाएगा। आइए इस जबरदस्त फोन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
सामने आया लैंडिंग पेज
आपको बता दें कि Infinix Note 40 Pro सीरीज भारत में अप्रैल में लॉन्च होने वाली है। मगर फ्लिपकार्ट पर इसके लैंडिंग पेज पर पहले से ही कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ गई है, जो आगामी नोट 40 प्रो 5G और नोट 40 प्रो 5G स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि ब्रांड ने पिछले साल नोट 30 सीरीज पर मल्टीपल और तेज चार्जिंग क्षमताओं को पेश किया गया था। अब Note 40 Pro के साथ इसे और बेहतर बनाया जा रहा है।
ये है मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग फीचर
- इस फोन में आपको 20W मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक स्टेबल कनेक्शन देती है, जिससे तेज और अधिक कुशल चार्जिंग देती है।
- वहीं पहले से उपस्थित तकनीकी वायरलेस चार्जिंग इंडक्शन तकनीक का उपयोग करती है, जिससे चार्जिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए चार्जिंग पैड पर डिवाइस के सही प्लेसमेंट की जरूरत होती है।
- इन दोनों तरीकों में केबल की जरूरत नहीं होती हैं। चुंबकीय वायरलेस चार्जिंग अक्सर अपने सुरक्षित तंत्र और तेज चार्जिंग क्षमताओं के कारण अधिक सहज और यूजर को कस्टमाइज अनुभव देता है।
- अब तक Apple अपनी iPhone 12 सीरीज के बाद से अपने स्मार्टफोन पर MagSafe चार्जिंग ब्रांडिंग के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को पेश किया है, जो 2020 में शुरू हुआ।
- एंड्रॉइड फोन में ये सुविधा नहीं थी और आगामी Infinix Note 40 सीरीज पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें ये सपोर्ट दिया जाएगा।
Infinix Note 40 Pro सीरीज के फीचर्स
- फ्लिपकार्ट ने इस फोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है। आपको बता दें कि नोट 40 सीरीज में 20W मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी।
- इसके अलावा नोट 40 मॉडल में आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। इससे यूजर दूसरे डिवाइस जैसे फोन, ईयरबड को भी चार्ज कर सकेंगे।
- नोट 40 सीरीज में नोट 40 और नोट 40 प्रो के 4G वर्जन भी शामिल हैं।
- Note 40 Pro और Pro में पहला सेल्फ-डेवलप्ड चिप (Cheetah X1 chip) पेश किया जाएगा।
- इसके Pro मॉडल में 100W मल्टी-स्पीड फास्ट चार्जिंग पेश की जाएगी । फोन हाइपर मोड में 4500mAh बैटरी के साथ केवल 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
- वहीं Pro 5G फोन 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्ज के साथ आएगी, जिसे 26 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।