For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vivo Launch New Phone : वीवो ने लॉन्‍च किए नए स्‍मार्टफोन्‍स, कम कीमत पर दमदार फीचर्स

09:43 AM May 08, 2024 IST
vivo launch new phone   वीवो ने लॉन्‍च किए नए स्‍मार्टफोन्‍स  कम कीमत पर दमदार फीचर्स
Vivo Launch New Phone

Vivo Launch New Phone : वीवो ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बता दें कि वीवो (Vivo Launch New Phone) ने भारत में अपने नए स्‍मार्टफोन Vivo Y18 और Vivo Y18e लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्‍मार्टफोन्‍स के दाम कम होने के साथ-साथ इनके फीचर्स भी काभी दमदार है। बता दें कि दोनों स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं। इनका डिजाइन Vivo Y03 से मिलता-जुलता है, जिसे मार्च महीने में चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था। इन्‍हें 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है।

Highlights

  • भारत में लॉन्‍च हुए वीवो के नए स्‍मार्टफोन्‍स
  • दोनो फोन के कीमत 10 हजार रुपये से कम है
  • नए वीवो फोन्‍स में 4 जीबी रैम दी गई है

जानिए कितनी होगी कीमत

Vivo Launch New Phone
Vivo Launch New Phone

मिली जानकारी के अनुसार Vivo Y18 के 4GB+64GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। इसका 4GB+128GB मॉडल 9,999 रुपये का है। इसे जेम ग्रीन और स्‍पेस ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। वहीं Vivo Y18e को 4GB+64GB मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये हैं। वहीं इसे भी जेम ग्रीन और स्‍पेस ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। दोनों फोन्‍स (Vivo Launch New Phone) को वीवो ई-स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा।

कितनी होगी स्‍टोरेज

Vivo Launch New Phone
Vivo Launch New Phone

Vivo Y18 और Vivo Y18e स्‍मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1,612 x 720 pixels पिक्‍सल है। डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और उसकी पिक्‍सल डेंसिटी 269ppi है। दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ी है। स्‍टोरेज अधिकतम 128 जीबी तक है। ये (Vivo Launch New Phone) स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं, जिस पर Funtouch OS 14 की लेयर है।

मिलेगा धांसू कैमरा

Vivo Y18 में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। उसके साथ 0.08 एमपी का एक और सेंसर है। फ्रंट में 8 एमपी का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। इसके मुकाबले Vivo Y18e में 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेकंडरी सेंसर 0.08 मेगापिक्‍सल का है। फ्रंट में 5 एमपी का सेल्‍फी कैमरा मिलता है।

15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Vivo Launch New Phone
Vivo Launch New Phone

दोनों वीवो फोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा इस फोन में है। IP54 रेटिंग इन फोन्‍स को मिली है। यह 4G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.0 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी से लैस है। दोनों फोन्‍स का वजन 185 ग्राम है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×