India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Vivo V30 5G सीरीज हुई लॉन्च 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत और खूबियां

11:02 AM Mar 09, 2024 IST
Advertisement

वीवो ने अपनी V-सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन- Vivo V30 और Vivo V30 pro 5G को लॉन्च कर दिया है दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हैं कंपनी का मिड रेंज फोन हैं जिन्हें 5000mAh बैटरी और 120 रिफ्रेश रेट जैसी सुविधाएं मिलती है आपको बता दें प्रो वेरिएंट में 50MP के चार अलग-अलग कैमरे दिए हैं जाने इसकी डिटेल्स

Vivo ने अपनी कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नई स्मार्टफोन Vivo V30 सीरीज लॉन्च कर दी है साथ ही इस सीरीज में कंपनी ने Vivo V30 Pro को भी लॉन्च किया है,फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की बैटरी का सेटअप दिया गया है, बता दें V सीरीज में Zeiss गलास का इस्तेमाल किया है ये फोन कंपनी के मिड रेंज फोन की लिस्ट में गिने जाते है, 50000 रुपये से कम होगी कीमत।

कितनी है Vivo V30 की कीमत?

Vivo V30 के 8GB 128GB की कीमत 33,999 रुपये है 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 और 2GB 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है।
प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसके 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है, और 12GB RAM 512GB स्टोरेज वेरिएंट 46,999 रुपये में आता है, इन फोन्स की सेल 14 मार्च को शुरू होगी इन्हें आप Vijay Sales और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं इसके अलावा Flipkart, Amazon Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

बैटरी- वीवो के इन फोन में 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

डिस्प्ले- वीवो के इन फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा- ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर- V30 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जबकि V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर है।

स्टोरेज - वीवो V30 को 3 स्टोरेज ऑप्शन-8GB 128GB, 8GB 256GB और 12GB 256GB वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Vivo V30 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन-8GB 256GB और 12GB 512GB वेरिएंट में पश किया गया है।

कलर-Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन - Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black में पेश किया जाएगा। वही Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन- Andaman Blue और Classic Black में लाया गया है।

वहीं Vivo V30 Pro 5G में 50MP 50MP 50MP का ट्रिपल रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है, दोनों ही हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं इन्हें पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Advertisement
Next Article