Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोलकाता के समीप कचरे के ढरे में बम विस्फोट होने से किशोर की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

12:26 AM May 15, 2022 IST | Shera Rajput

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को कचरे के ढेर में कंटेनर बम में विस्फोट होने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा थाने के पीछे आजमतला में हुई।
उन्होंने बताया कि शेख साहिल (17) के दादा ने इस बम को देखा। साहिल ने अपने दादा के हाथ से इसे ले लिया और इसे खोलने के प्रयास दौरान एक खंभे की ओर फेंक दिया जिसके बाद विस्फोट हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख साहिल को पहले बैरकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’
घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बम कूड़े के ढेर में कैसे पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
अप्रैल में, भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मालदा के गोपालनगर गांव में चार बच्चे तब घायल हो गए थे, जब वे गेंद समझकर बम के साथ खेल रहे थे और इसी दौरान विस्फोट हो गया। उन्हें एक मस्जिद के निकट एक पेड़ के नीचे बम मिले थे। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को 20 मई को दोपहर तीन बजे घटना पर एक रिपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है।
Advertisement
Next Article