तेज प्रताप यादव का ट्वीट- जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा हिम्मत जुनून हौसला आज भी वही है मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।’ साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ट्वीट कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा हिम्मत जुनून हौसला आज भी वही है मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।’ इसके साथ तेज प्रताप ने एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो को फोटो के जरिए बनाया गया है और बैकग्राउंट म्यूजिक के तौर पर संजू मूवी के सॉन्ग का इस्तेमाल किया गया है।
गाने के बोल इस प्रकार हैं, ”घायल परिंदा है तू, दिखला दे जिंदा है तू, बाकी है तुझमें हौसला, तेरी जुनूं के आगे अम्बर पनाहें मांगे, करता है जो तू फैसला।” तेज प्रताप के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है कि वह फिर से सक्रिय राजनीतिक जीवन में लौट सकते हैं।
बता दें कि पारिवारिक विवाद के बाद तेज प्रताप अचानक घर से गायब हो गए थे जिसके बाद काफी दिनों तक उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया था। बाद में वह वृदांवन में देखे गए थे और पिछले दिनों बिहार विधानसभा में सत्र के दौरान भाग लेने पहुंचे थे।