Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश की NDA में वापसी संबंधी अटकलों को किया खारिज

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से एकसाथ हैं।

06:23 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से एकसाथ हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोग पूरी मजबूती से एकसाथ हैं।तेजस्वी सत्तारूढ़ गठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल के उत्तराधिकारी माने जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी को महागठबंधन के सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और वह 2 विधानसभा सीटों – मोकामा तथा गोपालगंज के उपचुनाव जीतने की उम्मीद कर रही है। बता दें कि दोनों सीटों के लिए उपचुनाव अगले सप्ताह होना है।
Advertisement
महागठबंधन की जीत का भरोसा 
तेजस्वी ने सोमवार को जहानाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी गठबंधन सहयोगियों ने तय किया था कि हम दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मोकामा हमारी मौजूदा सीट है जबकि गोपालगंज मेरा पैतृक जिला है। हमें दोनों जगहों पर महागठबंधन की जीत का भरोसा है।’’ तेजस्वी पार्टी के एक सहयोगी की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए जहानाबाद में थे।मोकामा में उपचुनाव अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराये जाने के कारण कराया जा रहा है, जिन्हें उनके आवास से बरामद हथियारों तथा विस्फोटकों से संबंधित मामलों में दोषी ठहराया गया है। अनंत की पत्नी नीलम देवी को पार्टी का टिकट मिला है।
गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी अपने दिवंगत पति सुभाष सिंह की सीट बरकरार रखने के प्रयास में हैं और उन्हें RJD के मोहन गुप्ता की ओर से चुनौती मिल रही है।तेजस्वी से कुमार के संबंध में नयी अटकलों के बारे में भी पूछा गया, जो बिहार के मुख्यमंत्री के पूर्व करीबी प्रशांत किशोर द्वारा की गई टिप्पणी से शुरू हुई है। प्रशांत ने आरोप लगाया है कि जद(यू) नेता कुमार ने सांसद हरिवंश को राज्यसभा के उपसभापति के पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा क्योंकि वह विकल्प खुला रखना चाहते थे।
गलतफहमी के लिए जगह नहीं
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी हाल ही में अटकलों को हवा देते हुए कहा था कि वह इस तरह के किसी भी फैसले के लिए कुमार का समर्थन करेंगे, यदि यह राज्य के हित में लिया जाए। मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ‘महागठबंधन’ में शामिल है। तेजस्वी ने इस दौरान अपने बगल में बैठे मांझी की ओर इशारा करते हुए पत्रकारों से कहा, मांझी जी हमारे वरिष्ठ हैं, वह एक अभिभावक की तरह हैं। हमारा गठबंधन मजबूत है और वह भी ऐसा ही महसूस करते हैं। वहीं मांझी ने हां में सिर हिलाया। तेजस्वी ने कहा, हमने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है और एक मजबूत और स्थिर सरकार चला रहे हैं। किसी भी तरह की गलतफहमी के लिए कोई जगह नहीं है, हालांकि निहित स्वार्थ वाले लोग अफवाहें फैला सकते हैं।
Advertisement
Next Article