बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- बिहार के साथ दुर्व्यवहार, विशेष राज्य का...
बिहार में जब से नई सरकार बनी है, तब से वहां राज्य और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। इस क्रम में फिर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही है।
10:35 AM Nov 06, 2022 IST | Desk Team
बिहार में जब से नई सरकार बनी है, तब से वहां राज्य और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। इस क्रम में फिर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही है। उनका आरोप था कि बिहार के साथ गलत हो रहा है। उनका मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बिहार बाकि राज्यों से आगे है। फिर भी उसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है। अगर उसे ये दर्जा मिल जाए तो वो दो सालों के अंदर टॉप पांच राज्यों में पहुंच जाएगा।
Advertisement
केंद्र सरकार को लेकर मोदी ने कही ये बातें
एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुआ कहा, ‘ हमारा बिहार कितना आगे बढ़ गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में हम लोग बाकि के राज्यों से काफी आगे है। केंद्र से अनुशंसा आई है। हमारा 38 हेडक्वार्टर है। मात्र सात करोड़ 35 लाख रुपये मिला है। इसमें बिहार का कहां कुछ होने वाला है। हमें केंद्र का सहयोग मिले तो हम लोग दो साल में आगे निकल जाएंगे।
नीतीश कुमार ने भी की थी मांग
Advertisement
वही, तेजस्वी ने ये भी कहा कि वो किसी पर आरोप नहीं लगा रहे है। बस एक बात बता रहे है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की बात बार-बार बोलते आ रहे है। राजद से लेकर जेडीयू भी खुलेआम केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांग चुकी है। बकायदा सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में तेजस्वी ने पीएम से मुलाकात की थी।
Advertisement