अपने रोल के लिए सिर मुंडाने के लिए भी तैयार है Tejasswi Prakash, आखिर ऐसा क्यों बोली एक्ट्रेस?
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट को साफ बयां कर दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि अगर किसी फिल्म या प्रोजेक्ट की कहानी की जरूरत हुई, तो वह अपने बाल कटवाने या यहां तक कि सिर मुंडवाने से भी पीछे नहीं हटेंगी। इस बयान के बाद तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने क्या कहा
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने कहा, "मैं हमेशा अपने किरदारों के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश करती हूं। अगर किसी कैरेक्टर की जरूरत है कि मैं बाल्ड लुक में नजर आऊं, तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के सिर मुंडवाने के लिए तैयार हूं। आजकल लोग इसके लिए दूसरे ऑप्शंस तलाश लेते हैं, लेकिन मैं अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा डेडिकेटेड हूं।
Tejasswi Prakash: नए प्रोजेक्ट की तैयारी
तेजस्वी (Tejasswi Prakash) इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही हैं, जिसके लिए वह वजन घटाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने अपने फैंस को यह साफ कर दिया है कि वह अपने लुक्स को लेकर उतनी ही सीरियस हैं, जितनी अपनी एक्टिंग को लेकर। बता दें कि तेजस्वी ने बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था और शो की विजेता भी बनी थीं। इसके अलावा वह नागिन 6, खतरों के खिलाड़ी 10 और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे पॉपुलर य रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं।
हेयरकेयर रूटीन
अपने बालों की देखभाल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह बचपन से ही बेहद सिंपल और नैचुरल तरीके अपनाती हैं। उन्होंने बताया, "मेरी मां ने मुझे बालों की सही देखभाल करना सिखाया। मैं हमेशा बालों में तेल लगाकर मसाज करती हूं। इसके बाद एक अच्छे हेयरवॉश के साथ मैं 5-10 मिनट के लिए हेयर मास्क लगाती हूं और फिर उस पर सीरम अप्लाई करती हूं। यही मेरी डेली हेयर केयर रूटीन है।"
करण कुंद्रा के साथ रिश्ता
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) न केवल अपने प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 के सेट पर हुई थी और वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। शो के बाद भी दोनों का रिश्ता गहरा है और अब वे अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में दोनों एक एडवेंचर ट्रिप पर भी नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
वहीं तेजस्वी का यह बेबाक रवैया यह दिखता है कि वह अपने करियर को लेकर कितनी सीरियस हैं और हर रोल के साथ अपना 100 परसेंट देने को तैयार रहती हैं। फैंस को अब उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है, जहां शायद वह एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएं।
ये भी पढ़ें: Red जोड़ा, Royal लुक… क्या सच में शादी कर ली Janhvi Kapoor ने? देखें वायरल वीडियो