'आतंकवादी बहुत गंदे हैं मेरे पापा को मार दिया', Operation Sindoor के बाद मासूम बच्ची का Video Viral
आतंकी हमले के बाद बच्ची का भावुक वीडियो चर्चा में
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस बीच एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने पिता की हत्या पर दुख जताती है। वीडियो ने हर भारतीय को भावुक कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने भारत के हर नागरिक का खून खौला दिया है। इस बीच भारत सरकार ने मंगलवार देर रात ऑपेरशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मुहतोड़ जबाव दिया है। भारतीय सेनाओं ने पाक के कई ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी के मारे जाने की खबर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस बच्ची का है जिसके पिता की हत्या बैसरन घाटी में हुई थी।
आवाज सुनकर रो देंगे आप
वायरल वीडियो में बच्ची की आवाज सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे। इस वीडियो ने हर भारतीय की आंखों में आंसू ला दिए। इस हमले में आतंकियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्ची के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। कैमरे के सामने रोती मां और मासूम बच्ची का ये मंजर देख हर दिल दहल गया। ये मंजर सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे देश के सीने पर जख्म की तरह है।
‘आतंकवादी बहुत गंदे हैं मेरे पापा को मार दिया…’, Operation Sindoor के बाद मासूम बच्ची का Video Viral pic.twitter.com/5AjIgH576r
— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) May 7, 2025
वीडियो वायरल
वीडियो में मासूम बच्ची कह रही है, अम्मा मत रो… आतंकवादी बहुत गंदे हैं, मेरे पापा को मार दिया, इसके बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है। वीडियो में बच्ची के चेहरे को ब्लर्र किया गया हुआ है। वह अपनी मां से बार-बार कह रही है मत रो अम्मा…मत रो अम्मा… पहलगाम हमले के बाद देश के नागरिकों में पाकिस्तान से बदला लेने की भावना थी, जिसका मुंहतोड़ जवाब देश के मुखिया नरेंद्र मोदी और भारतीय सेनाओं ने मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया। इस हमले में पाकिस्तान में पल रहे 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारतीयों में कुछ बड़ा करने की चाहत है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cherryretro नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
पाक मंत्री भारत के खिलाफ उगल रहे थे जहर, विदेशी मीडिया ने करा दी बोलती बंद, याद दिलाया पुराना बयान