For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tesla Charging Stations: TESLA का भारत में पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन, 14 रुपये में चार्ज होगी कार

08:30 PM Aug 04, 2025 IST | Himanshu Negi
tesla charging stations  tesla का भारत में पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन  14 रुपये में चार्ज होगी कार
Tesla Charging Stations

Tesla Charging Stations: Tesla की भारत में एंट्री के साथ ही EV सेगमेंट में विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी बीच टेस्ला ने महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपनी पहली चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू कर दी है। बता दें कि टेस्ला ने 15 जून 2025 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपने पहले शोरूम के शुभारंभ के साथ भारतीय बाजार में आधिकारिक प्रवेश किया है।

Tesla Charging Stations

टेस्ला से भारतीय बाजार का परीक्षण करने और दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक में अपने प्रीमियम EV वाहनों के लिए आधार बनाने की उम्मीद रखी है। बता दें कि TESLA के सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन में सिर्फ 14 मिनट में कार को चार्ज करने पर 300KM की रेंज मिल सकती है। यह सुपरफास्ट चार्जर तेज से कार को चार्ज करने में सक्षम है।

कितना होगा खर्च

तेजी से कार को चार्ज करने पर आप भी सोच रहें होंगे की खर्चा भी ज्यादा आएगा। बता दें कि सुपरफास्ट चार्जर के विकल्प दिए गए है।
250KWH सुपरचार्जर से चार्ज करने पर 24 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से खर्चा आएगा।
11KWH सुपरचार्जर से चार्ज करने पर 14 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से खर्चा आएगा।
इन सुपरफास्ट चार्जर से TESLA की कार को फुल चार्ज करने पर कुल 1200 रुपये से लेकर 2,000 का खर्चा आएगा। EV की तुलना पेट्रोल और डीजल से की जाए तो यह काफी किफायती होगी।

TESLA Y-Model Car

टेस्ला ने भारतीय बाजार में मॉडल वाई कार को पेश किया है इस कार की एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। बता दें कि यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, पहला वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव जिसमें 60 kWh की बैटरी है जो 500 किमी की रेंज देती है और एक लंबी दूरी की रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट को पेश किया गया जिसमें 75 kWh की बैटरी है जो एक सिंगल चार्ज करने पर 622 किमी तक की रेंज देती है।

ALSO READ: Harley Davidson Sprint: जल्द लॉन्च होगी Sprint Bike, जानें कितनी होगी कीमत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×