सचिन के वो भावुक पल, जब वो रन-आउट होकर रोते हुए लौटे थे पवेलियन
इसके बाद सचिन ने बताया कि उन्हीं लोगों की सीख की वजह से वो और आगे बढ़े और ढेर सारे रन बनाए. सचिन इस बात को कहते हुए भावुक हो गए कि वो 35 साल बाद इस मैदान पर लौटे हैं.
04:42 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले स्टार बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान हैं. उन्होंने हाल ही में एक एक्सपीरियंस शेयर किया है,जो कि काफी भावुक करने वाला है. सचिन तेंदुलकर 35 साल बाद उस मैदान पर गए जहां से उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने पीवाईसी क्लब के मैदान में खड़े होकर अपने फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 1986 में वो अपना पहला अंडर-15 मैच खेले थे. उस मैच में जब वो एक बार नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे तब उनके साथी खिलाड़ी राहुल गणपुले ने ऑफ साइड में एक शॉट खेला, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी रन के लिए भागे.
Advertisement

2 रन पूरा करने के बाद राहुल ने सचिन को तीसरे रन के लिए भी भागने का दबाव डाला, जिसके लिए सचिन ने दौड़ तो लगाई पर रन-आउट हो गए. इसके बाद सचिन ने बताया कि वो रन-आउट होने के बाद जब पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब वो रोते हुए जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें उनके सीनियर खिलाड़ियों ने और मुंबई क्रिकेट टीम के मैनेजर अब्दुल इस्माइल ने समझाया कि अभी आगे और भी मैच है खेलने के लिए. मैं उन मैचों में रन बना सकता हुं.

Advertisement
इसके बाद सचिन ने बताया कि उन्हीं लोगों की सीख की वजह से वो और आगे बढ़े और ढेर सारे रन बनाए. सचिन इस बात को कहते हुए भावुक हो गए कि वो 35 साल बाद इस मैदान पर लौटे हैं.

सचिन ने हमें और अपने फैंस को भी कई भावुक पल दिए है, उन्होंने जब क्रिकेट से संन्यास लिया था तब वो पल भी पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक भावुक पल था. वहीं जब वो 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और भारतीय टीम 28 साल बाद विश्व कप अपने नाम की थी, उसमें भी सचिन ने अपना 100 प्रतिशत देते हुए भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी, तब वो भी क्षण भारत के लिए काफी भावुक था.

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना नामुमकिन के बराबर है. उन्होंने अपने जीवन में 200 टेस्ट खेलकर 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए है.वनडे में 463 मैच खेलकर 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं और एकमात्र टी20 खेलकर 10 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 46 टेस्ट विकेट और 154 वनडे विकेट है. वहीं एकमात्र टी20 में भी उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. वहीं सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक है.
Advertisement