गोवा में गांजे - मारिजुआना की खेती की अनुमति पर CM प्रमोद सावंत ने दिया ये बड़ा बयान
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के सामने मारिजुआना की खेती की अनुमति देने के लिये एक प्रस्ताव पेश किया गया है।
05:56 PM Dec 29, 2020 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के सामने मारिजुआना की खेती की अनुमति देने के लिये एक प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी गई है।
Advertisement
सावंत का यह बयान गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफसी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई के उस दावे के बाद आया है कि राज्य में चिकित्सा उद्देश्यों के लिये मारिजुआना (गांजा) के उत्पादन का प्रस्ताव रखा गया है। सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में मारिजुआना की खेती से संबंधित एक फाइल सरकार के सामने पेश की गई है, लेकिन उसे मंजूरी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा, ”प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे मंजूरी दे गई है। इस पर सरकार को फैसला लेना है। इस संबंध में सरकार के सामने कई प्रस्ताव रखे गए, लेकिन कभी उन्हें मंजूरी नहीं दी गई।” गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदेसाई ने सोमवार को सरकार से पूछा था कि वह यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि गांजे की खेती चिकित्सा उद्देश्यों तक ही सीमित रहेगी ?
Advertisement
Advertisement

Join Channel