Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मददगार तीन लुटेरों की गिरफ्तारी एसपी ने दी जानकारी

कैमूर,पंजाब केसरी:पुलिस ने मोहनिया के पुसौली के पास सासाराम घर जा रहे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया है।

12:19 AM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

कैमूर,पंजाब केसरी:पुलिस ने मोहनिया के पुसौली के पास सासाराम घर जा रहे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया है।

कैमूर,पंजाब केसरी: पुलिस ने मोहनिया के पुसौली के पास सासाराम घर जा रहे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य आरोपी समेत बाइक खरीदने व बाइक बेचवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
Advertisement
गिरफ्तार किये तीन अपराधियों में एक बाइक की लूट करनेवाला, दूसरा बाइक बेचवाना वाला नाबालिग लड़का व तीसरा बाइक खरीदनेवाला आरोपी है। पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार किये गये लोगों में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के रामडिहरी गांव के रहनेवाला मनीष कुमार, रोहतास के चेनारी थाना के औरेया गांव का रहनेवाला मनोज यादव व तीसरा बाइक बेचवाना वाला नाबालिग लड़का है। 
इन लोगों के पास से पुलिस ने लूटी गयी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से लूटी गयी बाइक व मोबाइल को बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। पुलिस ने बताया कि मामले का उदभेदन करने के लिए मोहनिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। 
जिसमें मोहनिया थानेदार ललन कुमार, पुअनि धमेंद्र कुमार, पुअनि मनोज, डीआइयू प्रभारी संतोष वर्मा समेत अन्य पुलिसबल शामिल थे। गौरतलब है कि डयूटी करने के बाद शाम के आठ बजे सासाराम अपने घर जाने के दौरान मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ.रफीक अंसारी से पुसौली के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक व मोबाइल की लूट की थी। इस मामले में चिकित्सक ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
Advertisement
Next Article