Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहली बार खिताब जीतने की जंग, RCB की चिंता बढ़ा सकते हैं फिल सॉल्ट और टिम डेविड की गैरमौजूदगी

RCB की खिताबी उम्मीदों पर सॉल्ट और डेविड की गैरमौजूदगी का असर

02:06 AM Jun 03, 2025 IST | Juhi Singh

RCB की खिताबी उम्मीदों पर सॉल्ट और डेविड की गैरमौजूदगी का असर

3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास है क्योंकि दोनों ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। RCB को इस बड़े मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लग सकता है। उनके स्टार ओपनर फिल सॉल्ट की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल सॉल्ट RCB के आखिरी प्रैक्टिस सेशन में नज़र नहीं आए और न ही उन्हें स्टेडियम में देखा गया। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे निजी कारणों से, खासकर अपने बच्चे के जन्म के कारण, इंग्लैंड लौट सकते हैं और फाइनल मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। हालांकि RCB की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement

फिल सॉल्ट ने इस सीज़न में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 पारियों में 387 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175.9 रहा है। क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को मात्र 10 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया था। अगर सॉल्ट फाइनल से बाहर होते हैं, तो यह RCB की बल्लेबाजी इकाई के लिए एक बड़ा झटका होगा। फिल सॉल्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पावर-हिटर टिम डेविड की फिटनेस पर भी सवालिया निशान बना हुआ है। डेविड हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से पिछले दो मैचों से बाहर रहे हैं और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे फाइनल मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं। उनकी मौजूदगी से RCB को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलती है, खासकर डेथ ओवर्स में।

अगर फिल सॉल्ट और टिम डेविड दोनों फाइनल से बाहर रहते हैं, तो RCB को अपनी प्लेइंग इलेवन और रणनीति में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। वहीं, पंजाब किंग्स इस मौके का फायदा उठाने के लिए पूरी तैयारी में होगी।

Advertisement
Next Article