Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विधानसभा का बजट सत्र शोर-शराबा साथ सामान्य रूप से चली

राज्य सरकार बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में संस्कृत मध्य विद्यालय में एक माह के अन्दर प्रबंध समिति गठन कर वि कास कार्य को सुचारू की जाये।

07:39 PM Feb 12, 2019 IST | Desk Team

राज्य सरकार बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में संस्कृत मध्य विद्यालय में एक माह के अन्दर प्रबंध समिति गठन कर वि कास कार्य को सुचारू की जाये।

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मुख्य विपक्षी सदस्यों द्वारा भारी शोर-शराबा एवं हंगामा एवं टोका टोकी के बीच सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। जबकि सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से चली। ललित कुमार यादव के अल्पसूचित प्रश्र के उतर में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि बिहार के सभी स्कूलों में नामांकन आधार कार्ड से ली जाती है उसमें मध्याहन भोजन, पोशाक योजना में गड़बड़ी होने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि विद्यालय में बच्चों को दी जा रही लाभ को उनके खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है। राजेश कुमार के तारांकित प्रश्र के उतर में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद जिला के अन्तर्गत कुटुम्बा प्रखंड का सीडीपीओ का पद रिक्त है। वर्तमान में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुटुम्बा को सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विभागीय कार्य का निष्पादन सामान्य रूप से किया जा रहा है। सीडीपीओ की नियमित पदस्थापन हेतु विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बीपीएससी को दस पद अर्थात कुल 40 पदों के लिए नियमित पदस्थापन हेतु अधियाचना भेजी गयी है। बीपीएससी पटना से अनुशंश प्राप्ति के उपरांत प्रखंड में सीडीपीओ की नियमित अभियुक्ति की जा सकेगी।

मुनेश्वर चापैधरी के तारांकित प्रश्र के उतर में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि राज्य केसभी पंचायतों में भूमि उपलब्धता के अनुसार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देने का प्रावधान है। जिसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोर कमिटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी के अनुसार शिक्षा निदेशालय में पहुंचने के बाद कार्रवाई की जाती है। भाई वीरेन्द्र के तारांकित प्रश्र के उतर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि पटना जिला केम नेर प्रखंड के अन्तर्गत दानापुरर एवं बिहटा में पीएस कॉलेज अवस्थित है इसलिए वहां पर डिग्री कॉलेज ब नाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। रामदेव राय के प्रश्न के उतर में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में संस्कृत मध्य विद्यालय में एक माह के अन्दर प्रबंध समिति गठन कर वि कास कार्य को सुचारू की जाये।

Advertisement
Advertisement
Next Article