W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa में अब नहीं दिखाई देगा 'अनुज कपाड़िया' का किरदार, Gaurav Khanna ने छोड़ा शो

‘अनुपमा’ टीवी का नंबर 1 शो है. इस सीरियल में कई बार मेकर्स लीप आ चुके हैं. अक्टूबर में भी अनुपमा में 15 साल का टाइम लीप आया था. इसके चलते कई किरदार शो से बाहर हो गए थे. वही शो में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभाने वाले गौरव खन्ना को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

06:13 AM Dec 03, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘अनुपमा’ टीवी का नंबर 1 शो है. इस सीरियल में कई बार मेकर्स लीप आ चुके हैं. अक्टूबर में भी अनुपमा में 15 साल का टाइम लीप आया था. इसके चलते कई किरदार शो से बाहर हो गए थे. वही शो में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभाने वाले गौरव खन्ना को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

anupamaa में अब नहीं दिखाई देगा  अनुज कपाड़िया  का किरदार  gaurav khanna ने छोड़ा शो

क्या गौरव की रूपाली गांगुली से थी अनबन?

शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर गौरव खन्ना ने कहा, “मैं रिवेंजफुल वाले इंटरव्य में शामिल नहीं होता या अफवाहों पर रिएक्शन नहीं देता. जो काम हमने मिलकर बनाया है वह मायने रखता है. मैंने हमेशा अपने क्राफ्ट पर फोकस किया और ‘एक्शन’ और ‘कट’ से परे क्या होता है वो सेकेंडरी है.”

Advertisement

‘अनुपमा’ टीवी का नंबर 1 शो है. इस सीरियल में कई बार मेकर्स लीप आ चुके हैं. अक्टूबर में भी अनुपमा में 15 साल का टाइम लीप आया था. इसके चलते कई किरदार शो से बाहर हो गए थे. वही शो में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभाने वाले गौरव खन्ना को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल एक्टप दो महीने तक सेट से दूर हैं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि गौरव ने भी शो छोड़ दिया है. वहीं अब एक्टर ने फाइनली इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

गौरव खन्ना ने भी छोडा ‘अनुपमा’

ईटाइम्स से बात करते हुए, गौरव ने कहा, “लोग मुझसे अनुपमा में मेरी वापसी के बारे में लगातार पूछ रहे हैंय राजन सर (निर्माता राजन शाही) ने कैरेक्टर के लिए एक ग्रैंड री-एंट्री की पॉसिबिलिटी पर चर्चा की थी, और हमने इसके साकार होने के लिए दो महीने तक इंतजार किया. हालांकि, कहानी को आगे बढ़ना था, और इंतज़ार करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया था. उन्होंने भी महसूस किया कि अब मेरे लिए कुछ बड़ा तलाशने का समय आ गया है. तो, अभी के लिए, अनुज का चैप्टर बंद हो गया है, लेकिन मैं इसे कोमा के रूप में देखता हूं, फुल स्टॉप के रूप में नहीं. अगर कहानी की डिमांड है और मेरा शेड्यूल अनुमति देता है, तो मुझे वापस लौटने में खुशी होगी.”

उन्होंने आगे बताया उनके रोल की शुरुआत एक गेस्ट भूमिका से होनी थी. गौरव ने कहा, “अनुज को शो में ओरिजनली तीन महीने के कैमियो के रूप में प्लान किया गया था, लेकिन यह तीन साल तक चलने वाले मेरे करियर का एक निर्णायक हिस्सा बन गया. इस तरह का प्यार रेयर है, और मैं इसके लिए अपने फैंस का शब्दों में आभार नहीं जता सकता. “

View this post on Instagram

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

गौरव खन्ना ने कई सीरियल्स में किया है काम

गौरव को रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर फेमस शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका के लिए बहुत सराहना मिली. अनुज और अनुपमा के रूप में गौरव और रूपाली की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. अनुपमा के अलावा, अभिनेता सीआईडी, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, जीवन साथी, ससुराल सिमर का, तेरे बिन और गंगा जैसे शो में भी दिखाई दिए हैं.

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×