Anupamaa में अब नहीं दिखाई देगा 'अनुज कपाड़िया' का किरदार, Gaurav Khanna ने छोड़ा शो
‘अनुपमा’ टीवी का नंबर 1 शो है. इस सीरियल में कई बार मेकर्स लीप आ चुके हैं. अक्टूबर में भी अनुपमा में 15 साल का टाइम लीप आया था. इसके चलते कई किरदार शो से बाहर हो गए थे. वही शो में अनुज कपाड़िया के किरदार को निभाने वाले गौरव खन्ना को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
क्या गौरव की रूपाली गांगुली से थी अनबन?
शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर गौरव खन्ना ने कहा, “मैं रिवेंजफुल वाले इंटरव्य में शामिल नहीं होता या अफवाहों पर रिएक्शन नहीं देता. जो काम हमने मिलकर बनाया है वह मायने रखता है. मैंने हमेशा अपने क्राफ्ट पर फोकस किया और ‘एक्शन’ और ‘कट’ से परे क्या होता है वो सेकेंडरी है.”
गौरव खन्ना ने कई सीरियल्स में किया है काम
गौरव को रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर फेमस शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका के लिए बहुत सराहना मिली. अनुज और अनुपमा के रूप में गौरव और रूपाली की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. अनुपमा के अलावा, अभिनेता सीआईडी, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, जीवन साथी, ससुराल सिमर का, तेरे बिन और गंगा जैसे शो में भी दिखाई दिए हैं.