देशवासी को सरकार से बेहतर बजट की उम्मीद थी - सुमन मल्लिक
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने मंगलवार को पेश हुए वित्त वर्ष 2022-23 की केंद्रीय बजट काे असंतोषजनक बताया है।
03:18 PM Feb 01, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने मंगलवार को पेश हुए वित्त वर्ष 2022-23 की केंद्रीय बजट काे असंतोषजनक बताया है। श्री मल्लिक का कहना है कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा की इसबार कोरोना काल में परेशानियों से जूझ रहें देश के सभी नागरिकों को केंद्र सरकार से काफ़ी उम्मीद थी की वे जनहित में बेहतर संतुलित बजट लाएंगे परंतु ऐसा नहीं हुआ।
Advertisement
श्री मल्लिक ने कहा की नव घोषित बजट में महंगाई से त्रस्त देश की जनता को राहत देने पर काेई फाेकस नहीं है। उन्होंने कहा की आम बजट के आते ही हर आयु वर्ग के लोगों में निराशा आ गई है। उन्होंने कहा की बजट को जनहित में और भी बेहतर बनाया जा सकता था।
Advertisement
वहीं, श्री मल्लिक ने सरकार के डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना करने के फैसले की सरहाना भी किया हैं। उन्होंने कहा की वर्तमान के कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ हैं और ऐसे में अब डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित होना सकारात्मक पहल सिद्ध होगा।
Advertisement

Join Channel