For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओडिशा से दिल्ली AIIMS लाई गई नाबालिग लड़की की मौत, पुरी में बदमाशों ने लगा दी थी आग

08:28 AM Aug 03, 2025 IST | Neha Singh
ओडिशा से दिल्ली aiims लाई गई नाबालिग लड़की की मौत  पुरी में बदमाशों ने लगा दी थी आग
Odisha Girl Death

Odisha Girl Death: पुरी बलंगा पीड़िता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर दुख जताया। दरअसल, 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था। वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी। पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।  पीड़िता का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Odisha Girl Death: धर्मेंद्र प्रधान ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उपचाराधीन नाबालिग की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख और व्यथा हुई है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान जगन्नाथ इस कठिन समय में परिवार को असीम धैर्य और साहस प्रदान करें।"

Odisha Girl Death
Odisha Girl Death

Odisha Girl Death: सीएम माझी ने किया पोस्ट

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उप मुख्यमंत्री प्रवाती पर‍िदा ने घटना पर दुख जताया था। सीएम माझी ने दुख जाहिर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "बलंगा कांड में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार और एम्स, दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।"

बता दें कि दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- Prajwal Revanna Rape Case: 11 ‘लाख का जुर्माना…’, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×