टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नंबरदारों ने मांगों को लेकर सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

NULL

01:22 PM Mar 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

सोहना : हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन की सोहना शाखा के महासचिव नंबरदार कर्ण सिंह राघव व सोहना गांव के नंबरदार तेजपाल सैनी की अगुवाई में नंबरदारों ने मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय भाजपा विधायक चौधरी तेजपाल सिंह तंवर को ज्ञापन दिया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार से मांग की है कि सरकार ने नंबरदार की उम्र तय करने के लिए जो परिपत्र जारी किया है, उसे तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए। उन्होने बताया कि हरियाणा राजस्व विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र क्रमांक-1185/2017/187 दिनांक 9 जनवरी, 2018 में नंबरदारों की उम्र तय करने के लिए नंबरदारों का डाटा व जन्म तिथि ब्यौरा मांगा जा रहा है, जो किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है। सरकार नंबरदारों के मान-सम्मान से खिलवाड़ ना करने का प्रयास करे क्योकि नंबरदार सरकार और समाज के बीच सेतू का काम करता है।

Advertisement

नंबरदार शासन-प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी होने से उनका अनुभव ज्यादा होता है और वह सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देते हुए अपराधों पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाते है। जब-जब भी सरकार, समाज व प्रशासन को नंबरदारों की सेवा व सहयोग की जरूरत पड़ी, तब-तब नंबरदारों ने उन्हे अपना पूरा सहयोग दिया है। पिछले कुछ वर्षों में राम रहीम समेत कई प्रकरण हुए। सभी में नंबरदारों ने समाज और क्षेत्र में शांति व सदभावना स्थापित कराने में प्रशासन को सहयोग दिया। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार को चाहिए कि वह उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। विधायक को ज्ञापन देते वक्त नंबरदारों ने आरोप लगाया कि फरवरी-2018 में भी नंबरदारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था और उनसे मिलने का वक्त मांगा था।

मुख्यमंत्री ने अभी तक भी नंबरदारों को ना तो मिलने का वक्त दिया और नंबरदारों ने जो मांगें सरकार के समक्ष रखी, उनको पूरा करने की बजाय अनदेखी की जा रही है। उल्टा नंबरदारी के लिए आयु सीमा निर्धारित की जा रही है। जिसे प्रदेश के नंबरदार किसी भी कीमत पर सहन नही करेंगे। उन्होने बताया कि नंबरदारों ने हरियाणा राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र के विरोध में राज्य के सभी 90 के 90 हलकों के मौजूदा विधायकों को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। नंबरदार विधानसभा सत्र पर एकत्रित होकर अपने हलके के विधायक को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए मांग करेंगे कि सरकार निर्धारित कानून से छेड़छाड़ ना करे।

नंबरदारों की जो मांगे है, उन्हे पूरा करने पर ध्यान दे। इस मौके पर गांव रायसीना के नंबरदार महेन्द्र सिंह यादव, गांव मोहम्मदपुर के नंबरदार, दलीप सिंह, मंडावर के नंबरदार नरेश कुमार, अरविंद कुमार, नंबरदार धन सिंह, नंबरदार नरेश वर्मा, महेन्द्र नंबरदार निमोठ, नंबरदार धर्मपाल व नफे सिंह बंधवाड़ी, नंबरदार डागर सिंह बहल्पा, नंबरदार मूलचंद व जगदीश चंद लाखुवास, नंबरदार भबीचंद सांचौली, नंबरदार किशन चंद, नंबरदार जितेन्द्र सैनी आदि समेत विभिन्न गांवों से आए काफी नंबरदार उनके साथ मौजूद रहे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Next Article