Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जिलाधिकारी ने 132 कांवडियों को गंगा में डुबने से बचाने वाले बीईजी आर्मी तैराक दल को किया सम्मानित

कांवड़ मेले में उत्कृष्ठ सराहनीय कार्यों के लिये बीईजी आर्मी तैराक दल के सभी सैनिकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

11:29 AM Jul 29, 2022 IST | Ujjwal Jain

कांवड़ मेले में उत्कृष्ठ सराहनीय कार्यों के लिये बीईजी आर्मी तैराक दल के सभी सैनिकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): कांवड़ मेले में उत्कृष्ठ सराहनीय कार्यों के लिये बीईजी आर्मी तैराक दल के सभी सैनिकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी के संयोजन में सम्पूर्ण कांवड़ मेला 2022 के दौरान बीईजी आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से 132 शिवभक्त कांवडियों को बीईजी आर्मी तैराक दल ने गंगा में डूबने से बचाया। कांवड मेला 2022 में बीईजी आर्मी तैराक दल के उत्कृष्ठ सराहनीय कार्यों के लिये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मेला नियंत्रण भवन में विशेष सम्मान समारोह में दल के सभी सैनिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मेला 2022 चुनौतीपूर्ण था क्योंकि विगत दो वर्षों में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के कारण कोई भी स्नान पर्व नहीं हो पाया था। पूर्व में ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इस वर्ष शिवभक्त कांवडियों की संख्या बहुत अधिक होगी और कांवड मेला सम्पन्न होने पर शिवभक्त कांवडियों की आस्था और उत्साह से शिवभक्त कांवडियों की संख्या लगभग 4 करोड़ पहुंच गयी। सम्पूर्ण कांवड़ मेले में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं ने जो कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया वह अतुलनीय है जिलाधिकारी ने बीईजी आर्मी तैराक दल के सभी सैनिकों की विशेष सराहना करते हुए कहा कि शिवभक्त कांवड़ियों की जान बचाकर जो पुण्य कार्य बीईजी आर्मी के सैनिकों ने किया वह भी देश की सीमाओं पर सेना द्वारा रक्षा करने के समान ही हैं इसके लिए सेना के प्रत्येक सैनिक को जिला प्रशासन का सलाम है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी को भी सम्पूर्ण मेला अवधि में उत्कृष्ठ कार्यों एवं सराहनीय समन्वय के लिये विशेष रूप से प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमाण्डेण्ट राजेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट संजीव पठानिया, कर्नल एसके मानव, लै. कर्नल महीप सिंह, लै. कर्नल प्रतीक गुप्ता, मेजर एस. चक्रवर्ती, सूबेदार खेमसिंह, नायाब सूबेदार लखबीर सिंह, हवलदार अमनदीप सिंह, हवलदार गुरप्रीत सिंह, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार मनप्रीत सिंह, सैपर्स राहुल सिंह रावत, भास्कर सीना, संग्राम साहू, अमूल सिंह, दीपांशु चौधरी, मेघराज जाट, रामू पाल, रोहित सिंह ने सक्रिय सहभागिता की। ————————-मेला नियंत्रण भवन में विशेष सम्मान समारोह में दल के सभी सैनिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिहन देकर सम्मानित करते हुए डीएम।
Advertisement
Advertisement
Next Article