Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

बुजुर्ग बचपन की यादें भुला नहीं पाते

आकाशवाणी का एक चैनल है विविध भारती। यह चैनल रेडियो सुनने वाले बुजुर्गों के बीच बहुत प्रचलित है। इस पर ज्यादातर पुराने गाने आते हैं, जिन्हें सुनने पर उन दिनों की यादें ताजा हो जाती है। अगर वो फिल्म देखी हुई होती हैं…

10:31 AM Nov 26, 2024 IST | Vijay Maru

आकाशवाणी का एक चैनल है विविध भारती। यह चैनल रेडियो सुनने वाले बुजुर्गों के बीच बहुत प्रचलित है। इस पर ज्यादातर पुराने गाने आते हैं, जिन्हें सुनने पर उन दिनों की यादें ताजा हो जाती है। अगर वो फिल्म देखी हुई होती हैं…

आकाशवाणी का एक चैनल है विविध भारती। यह चैनल रेडियो सुनने वाले बुजुर्गों के बीच बहुत प्रचलित है। इस पर ज्यादातर पुराने गाने आते हैं, जिन्हें सुनने पर उन दिनों की यादें ताजा हो जाती है। अगर वो फिल्म देखी हुई होती हैं, तो मन में वो दृश्य सामने आ जाते हैं। कई बार तो अगर बच्चे भी साथ सुन रहे होते हैं तो वो बहुत ही आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि ऐसे भी गाने फिल्माए जाते थे -शब्दों में इतनी भावुकता और संगीत इतना मीठा। वैसे, अगर आज भी युवा अंताक्षरी खेल रहे हों तो बहुत से पुराने गानों को ही शामिल किया जाता है।

बचपन की सुनहरी बातों की याद दिलाने के लिए व्हाट्सऐप पर अनेकानेक मैसेज आते हैं। एक मैसेज आया जिसमें दिखलाया गया कि बुजुर्गों के एक कार्यक्रम में सभी से ऐसे खेल -खिलाये गए जो उनके बचपन में प्रचलित थे। गुल्ली-डंडा, कंचे या अंटा, पिट्ठू जमीन पर चॉक से कुछ बॉक्स बनाकर देखे बिना पीछे से छोटा पत्थर फैंकना और फिर कूदना वगैरह जैसे खेलों में सभी ने भाग लिया। सबसे मजेदार दृश्य तो वह लगा जिसमें बुजुर्ग लोग साइकिल चक्के के ​िरम को एक डंडे से दौड़ा रहे थे। याद आने लगा की हम भी ये सब कितने चाव से खेलते थे। न धूल मिट्टी की परवाह न भूख का एहसास। इन सारे खेलों में एक खास बात ध्यान देने योग्य है कि ये सब बगैर किसी खर्च के ही हमें अनुपम आनंदित कर देते थे। समय परिवर्तनशील है, बहुत से नए-नए खेल आ गए हैं और अब तो समय इतनी तेजी से बदल गया है कि नए जमाने के खेल भी गायब हो गए। इन सबकी जगह ले ली है मोबाइल फोन ने। सोते-जागते, उठते-बैठते, भोजन के वक्त भी इसे कोई अपने हाथों से अलग नहीं होने देता। कल क्या होगा भगवान ही जाने।

याद तो स्कूल के दिनों की भी बहुत आती है। हमारे वो दोस्त, हमारे वो शिक्षक, हमारी बदमाशियां और फिर हमारी सजा (पनिशमेंट)। बैंच पर खड़ा होना, हाथ ऊपर करके खड़ा होना, दीवार की तरफ देखकर या क्लास के बाहर खड़ा होना, मुर्गा बनना या निल डाउन होना, कान पकडऩा, ब्लेक बोर्ड साफ करना, होटों पर अंगुली रखकर खड़ा होना, क्लास समाप्त होने के बाद भी रुकना, एक लाइन या एक शब्द को दस बार लिखना तो सामान्य सी बात थी। गाल पर चांटा या हथेली पर स्केल से पीटना भी काफी होता था। बड़ी शैतानियों पर तो केनींग, झुक कर पिछवाड़े पर बेंत से पिटाई भी हो जाती थी। स्कूल की सजा हम स्कूल में ही भूल कर हंसते-हंसते घर आ जाते थे परन्तु आज के दिन तो अगर किसी बच्चे को एक थप्पड़ भी लगा दिया तो बवाल हो जाता है। शिक्षक व स्कूल पर पुलिस केस तक होने के समाचार अखबार में पढ़ने को मिल जाते हैं।

आजकल स्कूल की छुट्टियों पर किसी पर्यटक स्थल पर जाने का रिवाज आम हो गया है। हमारे बचपन के दिनों में तो हम सबका ननिहाल या बुआ के यहां ही जाना होता था। कभी-कभी अपने पैतृक गांव या तीर्थ करने भी चले जाते थे। हमारा सफर ट्रेन से होता था और उसका आनंद ही अलौकिक था। खाने-पीने का सारा प्रबंध घर से करके निकलते। गर्मी के दिनों में तो कईयों के पास सुराही तक ट्रेन में दिखाई दे जाती थी। आज भी सुराही के उस मीठे ठंडे पानी का अनुभव याद आता है। ट्रेन में एक साथ मिलकर खाना खाने का मजा ही ओर था। आज तो बिरले ही घर के भोजन का आनंद यात्रा में लेते हैं।

बचपन की यादें हमारे जीवन का अहम हिस्सा होती हैं जो हमें हमारे बालपन के जीवन के अच्छे पलों की याद दिलाती हैं। ये वो यादें हैं जो हमारे भीतर के बच्चे को जीवित रखती हैं और ये ही वो यादें हैं जो हमारी सोच और भविष्य को आकार देती हैं। बचपन में हमारी इच्छा होती थी कि हम जल्द बड़े हो जाएं और वह सब कर सकें जिसकी उस आयु में हमें मनाही थी, पर बड़े करते थे। आज इतनी परेशानियों के बीच तो यही मन में आता है कि काश वो बचपन के दिन वापस आ जाएं। कभी घर पर जब परिवार के साथ गोष्ठी होती है तो हमें अपने बच्चों के अपने छोटेपन की बातों को बताने में बहुत आनंद आता है। मजे की बात तो यह होती है कि उन बातों को बच्चे भी चाव से सुनते हैं। हम कितने ही व्यस्त हो जाएं बचपन की यादें भूल नहीं पाते। कई बार तो उन यादों को याद करके अपने अकेलेपन में भी हम हंसते मुस्कराते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article