टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिलेंडरों के फटने से लगी भीषण आग, 150 झुग्गियां जलकर हुई खाक

NULL

01:02 PM Apr 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : शनिवार को शहर में दो अलग अलग जगहों पर भीषण आग लग गई। सेक्टर.50 स्थित झुग्गियों में आगजनी से 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। दरबारीपुर रोड स्थित फक्ट्री में आग लग गई। सेक्टर-50 स्थित झुग्गियों में सुबह 09:45 बजे आगजनी हुई। झुग्गियों से अचानक आग की लपटें निकलती देख आसपास के क्षेत्र मे अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप लेते हुए आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisement

झुग्गियों में सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से भयावह स्थिति बन गईए इससे आग फैल गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद दमकल विभाग की 8 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने लोगों को घटनास्थल से दूर करते हुए ज्वलनशील पदार्थो गैस सिलेंडरों को मौके से हटाया। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए मौका मुआयना किया।

आगजनी की दूसरी घटना : रबारीपुर रोड स्थित फाइबर रोल बनाने वाली फक्ट्री इनविरोटेक इंजीनियरिंग में हुई। दोपहर 12:10 बजे आगजनी की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। चीफ फयर ऑफि सर आईएस कश्यप ने बताया कि दोनों ही आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है। झुग्गियों में आगजनी के कारणों में सामने आया है कि एक झुग्गी में सिलेंडर गैस का रिसाव होने के चलते आग पकड़ ली जिसने आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में 150 झुग्गियां जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। फैक्ट्री में आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– सतबीर भारद्वाज

Advertisement
Next Article