सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, तस्वीरें सार्वजनिक करने की दी धमकी
राजस्थान में दुष्कर्मों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। वहीं राजस्थान बलात्कारों के मामले में नंबर-1 पर आता है। ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है जहां सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक युवती को ब्लैकमेल करने और उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
04:34 PM Jul 30, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में दुष्कर्मों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। वहीं राजस्थान बलात्कारों के मामले में नंबर-1 पर आता है। ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है जहां सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर एक युवती को ब्लैकमेल करने और उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तस्वीरें सार्वजनिक करने की दी धमकी
Advertisement
दरअसल, करणी विहार पुलिस थाने के थानाधिकारी जय सिंह ने शनिवार को बताया कि इस बारे में पीड़िता ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता (20) ने नेतराम मीणा के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने और उसकी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (चोट पहुंचाना) और 383 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता दो साल पहले फेसबुक पर आरोपी के संपर्क में आई थी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Advertisement